×

चेन्नई सुपरकिंग्स-किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले में धोनी-गेल के बीच होगी जंग

आज चेन्नई और पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: May 20, 2018, 12:57 PM (IST)
Edited: May 20, 2018, 12:57 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 56वें लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दर्शकों को आज क्रिस गेल, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, शेन वाटसन और महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। हालांकि आज के मुकाबले में सबकी नजरें बड़े कीर्तिमान की तरफ बढ़ रहे धोनी और गेल पर रहेंगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-chennai-super-kings-vs-kings-xi-punjab-match-56-preview-and-likely-11s-713973″][/link-to-post]

लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा रहने ये दो दिग्गज बल्लेबाज टूर्नामेंट में अपने 4,000 रन पूरे करने के करीब हैं। सीएसके के कप्तान धोनी आईपीएल में अपने 4,000 रन पूरे करने से केवल 9 रन दूर हैं। धोनी ने साल 2008 के पहले आईपीएल सीजन से अब तक खेले 172 मैचों में 3,991 रन बनाए हैं। वहीं 2009 के सीजन में आईपीएल का हिस्सा बने गेल ने 111 मैचों में 3,994 रन बनाए हैं। आज के मैच में केवल एक छक्का लगाकर गेल 4,000 का आंकड़ा पार कर सकते हैं।

TRENDING NOW

धोनी ने आईपीएल कुल 20 अर्धशतक बनाए हैं लेकिन वो आज तक शतक नहीं बना पाए हैं। हालांकि गेल अब तक आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 6 बार शतक जड़ चुके हैं। 11वें सीजन की शुरुआत भी गेल ने शानदार शतकीय पारी के साथ ही की थी। आज का मैच दोनों ही टीमों के साथ साथ इन दो खिलाड़ियों के लिए भी अहम है। देखना होगा कि धोनी और गेल में से कौन पहले 4,000 रन पूरे करता है।