This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2018: मजदूर दिवस पर ग्राउंडस्टाफ से मिले धोनी
आईपीएल-11 में महेंद्र सिंह धोनी शानदार फॉर्म में हैं। वह इस आईपीएल में अब तक आठ मैचों में 286 रन बना चुके हैं।
Written by Kamlesh Rai
Published: May 02, 2018, 05:10 PM (IST)
Edited: May 02, 2018, 05:23 PM (IST)

क्रिकेट के मैदान में शानदार बल्लेबाजी से सबकों अपना मुरीद बना चुके भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान के बाहर एक ऐसा काम किया है जिससे वह अपने फैंस के दिल जीतने में सफल रहे हैं। माही के नाम से विख्यात आईपीएल-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की कप्तानी कर रहे धोनी इस समय अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं।
दरअसल बीते मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर धोनी ने ग्राउंडस्टाफ के साथ कुछ समय बिताया। इस दौरान ग्रांउडसमैन धोनी से मिलकर काफी खुश नजर आए। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अपने आधिकारिक टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘ खेल (क्रिकेट) को बेहतर बनाने में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं। चेपक और पुणे स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई।’
A super happy #InternationalWorkersDay to each and everyone who contributes to the welfare of the good game. A big shout out to the ground staff in Chepauk and Pune! #whistlepodu #Yellove pic.twitter.com/8AeQpQa0ru
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) 1 May 2018
फैंस ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके के इस पहल की जमकर सराहना की। किसी ने धोनी के प्रति अपना प्यार जाहिर किया तो किसी ने लिखा कि चेन्नई एक्सप्रेस को रोकना अब नामुमकिन है मेरे दोस्त। रवि नाम के एक फैन ने धोनी के बारे मेें लिखा कि आप हीरो और बेहतरीन इंसान हैं।
मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन लय में हैं धोनी
TRENDING NOW
आईपीएल-11 में महेंद्र सिंह धोनी शानदार फॉर्म में हैं। वह इस आईपीएल में अब तक आठ मैच खेल चुके हैं और कुल 286 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। धोनी के शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में 12 अंकों के साथ प्वाइंटस टेबल में टॉप पर है।