×

फिर पहली बॉल पर आउट हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रोहित शर्मा को 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना शिकार बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - May 13, 2018 10:44 PM IST

लगता है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा के खिलाफ पूरा होमवर्क करके उतरी है। मौजूदा आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं और दोनों में अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया है। इस आईपीएल में रोहित अब तक तीन बार शून्‍य बार आउट हो चुके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-mahendra-singh-dhoni-rates-ambati-rayudu-very-highly-711889″][/link-to-post]

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 47वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने रोहित शर्मा को शून्‍य पर आउट किया। राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रोहित शर्मा को 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना शिकार बनाया। रोहित का कैच जयदेव उनादकट ने लपका। अपनी पारी की पहली ही गेंद पर रोहित ने जोफ्रा की गेंद पर हिट किया और फाइन लेग पर खड़े उनादकट ने उनका कैच पकड़ लिया।

यह पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा शून्‍य पर पवेलियन लौटे हों। इससे पहले इसी सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने आईपीएल के 21वें मैच में भी रोहित शर्मा को उनकी पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था। उस मैच में रोहित को कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने रनआउट किया था।

TRENDING NOW

मौजूदा आईपीएल के 31वें मैच में रोहित को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी खाता नहीं खोलने दिया था। उस मैच में भी रोहित अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए थे। आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर रोहित को विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक ने लपका था।