×

IPL में पहली बार खेलेगा नेपाली क्रिकेटर, संदीप लामिचाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा

17 साल के संदीप लामिचाने लेग स्पिन गेंदबाज हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Jan 28, 2018, 01:29 PM (IST)
Edited: Jan 28, 2018, 01:31 PM (IST)

संदीप लामिचाने
संदीप लामिचाने

इंडियन प्रीमियर लीग में अफगानिस्तान के 4 गेंदबाजों की एंट्री के बाद अब एक नेपाली खिलाड़ी की भी एंट्री हो गई है। महज 17 साल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने आईपीएल 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। लामिचाने को 20 लाख रु. में खरीदा गया है। संदीप लामिचाने बेहद ही शानदार लेग स्पिनर हैं और उन्हें गुगली डालने में भी महारत हासिल है। लामिचाने ने 9 लिस्ट ए मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं, हालांकि उन्हें भविष्य का स्टार बताया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने लामिचाने को सिडनी में अपनी क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग भी दी है।

अफगानिस्तान के 4 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे
अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान, मोहम्मद नबी के बाद अब ऑफ स्पिनर मुजीब जादरान और चाइनामैन गेंदबाज जहीर खान भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे। मुजीब जादरान को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा। जादरान को दिल्ली डेयरडेविल्स भी खरीदना चाहती थी लेकिन आखिर में प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी ने जादरान को खरीद लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-auction-jaydev-unadkat-becomes-the-highest-paid-indian-pacer-ever-in-ipl-history-681702″][/link-to-post]

TRENDING NOW

मुजीब जादरान को क्यों मिले 4 करोड़ रु.
मुजीब जादरान महज 16 साल के हैं और वो एक ऑफ स्पिनर हैं। मुजीब जादरान को 4 करोड़ रु. इसलिए दिए गए क्योंकि वो ऑफ स्पिन के अलावा गेंद को लेग स्पिन भी कराते हैं। उनका एक्शन दूसरे गेंदबाजों से हटकर है। उन्हें अफगानिस्तान का नया राशिद खान बताया जाता है, जिसकी झलक उन्होंने अंडर 19 एशिया कप में दी। जादरान ने अंडर 19 एशिया कप में महज 5 मैच में 20 विकेट झटके और अपने देश को चैंपियन बनाया। अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी जादरान कुल 6 विकेट झटक चुके हैं। आपको बता दें राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 करोड़ रु. में अपने पास रखा जबकि मोहम्मद नबी को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ रु. देकर खरीदा।