×

राजस्थान रॉयल्स को बीच मझधार में छोड़ ऑस्ट्रेलिया लौटे शेन वॉर्न

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 19 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 16, 2018 6:51 PM IST

एक ओर जहां राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही है वहीं दूसरी ओर मेंटर शेन वॉर्न के स्‍वदेश लौटने के फैसले से टीम को करारा झटका लगा है। वर्ष 2008 में अपनी कप्‍तानी में राजस्‍थान रॉयल्‍स को चैंपियन बना चुके वॉर्न ने मंगलवार को एक भावुक टवीट  कर इसकी जानकारी दी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें मंगलवार रात आईपीएल के मौजूदा सीजन के 49वें मुकाबले में आमने-सामने थीं। इस मुकाबले को कोलकाता ने छह विकेट से अपने नाम किया था। राजस्‍थान की टीम 13 मैच खेल चुकी है और उसके 12 अंक हैं। आठ टीमों की प्‍वाइंटस टेबल में अजिंक्‍य रहाणे की टीम चौथे स्‍थान पर है। कोलकाता के खिलाफ हार के बाद राजस्‍थान के प्‍लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। राजस्‍थान की टीम 19 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी।

 

शेन वॉर्न ने सोशल मीडिया टिवटर पर टवीट किया, ‘राजस्थान टीम का शुक्रिया जिसने अपने परिवार से जुड़ने का मौका दिया। मैंने इस सीजन टीम के साथ हर मिनट का लुत्‍फ उठाया। इस दौरान मैंने नए दोस्त भी बनाए। इस सीजन में मेरे आखिरी गेम में टीम के साथ रहना काफी अच्छा रहा। कम ऑन बॉयज, आपने इसे हासिल कर लिया!’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि शेन वॉर्न पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद ही स्‍वदेश लौटना चाहते थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स के टीम मालिकों ने उनका टिकट रद्द करवा दिया था। जब वॉर्न का टिकट रद्द करवाया गया था तभी से ही तय था कि वो कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के बाद ऑस्‍ट्रेलिया लौट जाएंगे क्योंकि वॉर्न ने तब ही टिवटर पर लिखा था कि मंगलवार को ईडन गार्डन में राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला जाने वाला  मैच उनका इस सीजन का अंतिम मैच होगा।