×

IPL 2018: उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के सामने राजस्थान रॉयल्स 164/5

उमेश यादव ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 19, 2018 5:54 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव के शानदार स्पेल के सामने राजस्थान रॉयल्स टीम 5 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। करो या मरो के इस मुकाबले में राजस्थान की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदो पर 33 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवरों में हैनरिक क्लासें ने 32 और कृष्णप्पा गौतम ने 14 रनों की अहम पारी खेली। आरसीबी की ओर से उमेश यादव 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी राजस्थान टीम ने सभी को चौंकाते हुए जोफ्रा ऑर्चर को राहुल त्रिपाठी के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा। हालांकि रहाणे का ये दांव फ्लॉप रहा और ऑर्चर बिना खाता खोले दूसरे ओवर में उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच थमा बैठे। त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान रहाणे के साथ मिलकर 99 रनों की शानदार साझेदारी बनाई। 13 ओवर तक राजस्थान टीम ने बिना कोई विकेट खोए 101 रन जोड़े।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-rajasthan-royals-vs-royal-challengers-bangalore-match-53-ajinkya-rahane-win-the-toss-opt-to-bat-713701″][/link-to-post]

बीच के ओवर में जब आरसीबी को विकेटों की जरूरत थी तो कप्तान कोहली एक बार फिर अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव को अटैक में लाए। यादव ने कप्तान को एक ही ओवर में दो बड़ी सफलताएं दिलाई। 14वें ओवर की पहली गेंद पर यादव ने रहाणे को एलबीडबल्यू आउट किया। हालांकि रहाणे ने डीआरएस का इस्तेमाल किया लेकिन फैसला अंपायर्स कॉल रहा और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। नए बल्लेबाज संजू सैमसन क्रीज पर आते ही ओवर की दूसरी गेंद पर मोइन अली को आसान सा कैच थमा बैठे।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैनरिक क्लासें भी इसी ओवर में एलबीडबल्यू आउट होने से बचे। आरसीबी की ओर से अपील किए जाने के बाद क्लासें ने डीआरएस की मदद ली। रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले पर लगी थी और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। क्लासें और राहुल ने मिलकर 48 रन की साझेदारी बनाई। इस बीच क्लासें ने कई खूबसूरत शॉट लगाने लेकिन 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उन्हें मोइन अली के हाथों कैच आउट कराया। क्लासें के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कृष्णप्पा गौतम ने आते ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया। गौतम की 5 गेंदो पर 14 रनों की छोटी पारी की मदद से राजस्थान ने बैंगलोर के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा।

TRENDING NOW

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को 165 रन का ये लक्ष्य 16 ओवर के अंदर हासिल करना होगा, तभी टीम का रन रेट मुंबई इंडियंस (+0.384) से आगे हो पाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरसीबी को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की हार की दुआ करनी होगी।