×

श्रेयस गोपाल के शानदार स्पेल के सामने 134 पर ढेर हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टूर्नामेंट से बाहर

राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 30 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 19, 2018 7:35 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के युवा स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल के शानदार स्पेल के सामने 134 पर ऑलआउट हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  आईपीएस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। राजस्थान टीम ने 30 रनों से ये मैच जीतकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ाया है, वहीं 11वें आईपीएल सीजन में आरसीबी का सफर यहीं खत्म हो गया है। आज के मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे श्रेयस ने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल डालते हुए 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके। गोपाल ने पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली और मनदीप सिंह को आउट किया।

165 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को शुरुआती झटका कृष्णप्पा गौतम ने दिया। गौतम ने पारी के तीसरे ओवर में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को पूरी तरह चकमा देकर 4 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए एबी डिविलियर्स ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। नौवे ओवर में पार्थिव पटेल श्रेयस गोपाल की गेंद पर क्रीज से आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में विकेटकीपर हैनरिक क्लासें की स्टंपिंग का शिकार बने। क्रीज पर आए नए बल्लेबाज मोइन अली इसी ओवर की आखिरी गेंद पर गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे।

11वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस गोपाल ने मनदीप सिंह को विकेटकीपर क्लासें की मदद से स्टंप आउट किया। अगले ओवर में ईश सोढी ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम को केवल 2 रन के स्कोर पर कप्तान रहाणे के हाथों स्लिप पर कैच कराया। आरसीबी को सबसे बड़ा झटका 13वें ओवर में लगा जब श्रेयस ने अर्धशतक बना चुके डिविलियर्स को स्टंप आउट कराया। डिविलियर्स के आउट होने के साथ ही बैंगलोर की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गए।

TRENDING NOW

बेन स्टोक्स की जगह आज के मैच में खेल रहे बेन लाफलिंग ने 16वें ओवर में सरफराज खान और उमेश यादव को चलता किया। टिम साउदी ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर हार के अंतर को कम जरूर किया लेकिन 18वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वो भी अपना विकेट गंवा बैठे। 20वें ओवर में उनादकट के ओवर में मोहम्मद सिराज के आउट होते ही आरसीबी के पूरी टीम 134 पर सिमट गई। राजस्थान रॉयल्स ने 30 रनों से ये मैच जीत लिया।