×

धोनी और विराट डबल्‍स में बेहतरीन पार्टनर साबित हो सकते हैं : पीवी सिंधू

शटलर पीवी सिंधू ने शनिवार को हैदराबाद में कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैच का जमकर लुत्‍फ उठाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 20, 2018 4:42 PM IST

रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट भारतीय स्‍टार शटलर पीवी सिंधू भी इन दिनों आईपीएल का जमकर लुत्‍फ उठा रही हैं। सिंधू का कहना है कि उन्‍हें जब भी बैडमिंटन से फुर्सत मिलता  है और वह हैदराबाद में होती हैं तब आईपीएल मैच जरूर देखती हैं। वर्ल्‍ड की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट कर रही हैं। सिंधू का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली अपनी जगह पर श्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और बैडमिंटन में डबल्‍स में ये उनका अच्‍छा पार्टनर साबित हो सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-won-the-toss-elected-to-bat-first-713800″][/link-to-post]

सिंधू शनिवार को हैदराबाद में थीं जहां सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने नाम किया। इस दौरान सिंधू भी स्‍टेडियम में मौजूद थीं। वह ऑरेंज कलर की टी- शर्ट पहनी हुई थीं। सिंधू इस समय आगामी थॉमस और उबेर कप के मददेनजर आराम कर रही हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद का फ्लैग लेकर अपनी टीम को चीयर कर रही थीं।

एक सवाल के जवाब में सिंधू ने कहा कि उन्‍हें क्रिकेट भी बहुत पसंद है। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा आईपीएल में सभी टीमें अच्‍छा खेल रही हैं। खासकर उन्‍होंने हैदराबाद की जमकर तारीफ की। सिंधूू ने कहा, ‘विराट और धोनी दोनों अपनी जगह पर  श्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों का खेलने का तरीका आक्रामक है, जो कि प्रभावित करता है।’ जब सिंधू से पूछा गया कि बैडमिंटन के  डबल्‍स स्‍पर्धा में  कौन सा खिलाड़ी उनका अच्छा पार्टनर बन सकता है तब सिंधू ने कहा कि यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन उन्होंने धोनी और कोहली के नाम पर सहमति जताई।

TRENDING NOW

उन्‍होंने कहा कि धोनी और विराट अच्‍छे खिलाड़ी हैं और उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है।  यह पहली बार नहीं है जब सिंधू को हैदराबाद टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया हो। इससे पहले भी वह आईपीएल के कई एडिशन में टीम को चीयर करने स्‍टेडियम पहुंच चुकी हैं।