×

पावरप्‍ले में सबसे खतरनाक स्पिनर साबित हो रहे हैं कृष्णप्पा गौतम

बॉलिंग ऑलराउंडर गौतम इस आईपीएल में कुल 11 विकेट ले चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 23, 2018 9:04 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेल रहे बॉलिंग ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम पावरप्‍ले में सबसे खतरनाक स्पिनर साबित हो रहे हैं गौतम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्‍थान ने एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का एक समय 17 रन के कुल योग पर 2 विकेट झटक लिए थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-ranked-11th-in-the-world-100-leading-athletes-715179″][/link-to-post]

कोलकाता के ईडन गार्डन में जारी एलिमिनेटर मुकाबले में गौतम ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। गौतम पावरप्‍ले में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले पहले स्पिनर जबकि ओवरऑल चौथे गेंदबाज बन गए हैं। गौतम के नाम पावरप्‍ले में 8 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्‍होंने इस मैच में पहले ओपनर सुनील नरेन को जबकि अपना दूसरा शिकार रॉबिन उथप्‍पा को बनाया। नरेन ने 4 जबकि उथप्‍पा ने 3 रन बनाए।

मौजूदा आईपीएल में पावरप्‍ले में सबसे अधिक विकेट झटकने का कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव के नाम है। उमेश ने 14 जबकि दूसरे नंबर पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैं जिन्‍होंने 10 विकेट पावरप्‍ले के दौरान लिए हैं। मुंबई के मिचेल मैक्‍लेनघन 9 विकेट लेकर इस लिस्‍ट में तीसरे
नंबर पर हैं।

TRENDING NOW

गौतम ने इस आईपीएल में अब तक 11 विकेट झटक चुके हैं। उन्‍होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी से भी कई बार अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला है। गौरतलब है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा है कि गौतम को हाल में इंग्‍लैंड लायंस और वेस्‍टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है।