×

IPL में फिसड्डी मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए 1011 रन। मुंबई ने कोलकाता को 13 रन से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - May 6, 2018 10:05 PM IST

मुंबई के रहने वाले सूर्यकुमार यादव को भले ही अबतक भारतीय टीम की जर्सी पहनने का मौका न मिला हो, लेकिन 27 साल के इस खिलाड़ी ने हर मौके पर ये साबित किया है कि वो किसी से कम नहीं है। मौजूदा आईपीएल सीजन में सूर्यकुमार यादव 10 मैचों में 399 रन बना चुका है। वो ओरेंज कैप की रेस में केवल अंबती रायडू से ही पीछे है। रायडू ने इस सीजन में 10 मैचों में अबतक 423 रन बना लिए हैं। भले ही मुंबई की टीम इस सीजन में अतक फिसड्डी रही हो, लेकिन सूर्यकुमार यादव का बल्‍ला लगभग सभी मैचों में चला है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-party-hard-after-defeating-opponent-teams-709453″][/link-to-post]

रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 37वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वो आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले अनकैप्‍ड खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता के खिलाफ यादव ने दो छक्‍कों और सात चौकों की मदद से 39 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्‍होंने आईपीएल में अपने 1011 रन भी पूरे कर लिए हैं।


सूर्यकुमार यादव ने मनन वोरा को पीछे छोड़ अनकैप्‍ड खिलाड़ियों की सूची में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मनन वोरा ने आईपीएल में 48 मैचों में 1004 रन बनाए है। इस स्‍कोर को पीछे छोड़ने में सूर्यकुमार यादव को 65 मैच खेलने पड़े। इस लिस्‍ट में 61 मैचों में 930 रनों के साथ मयंक अग्रवाल तीसरे और 39 मैचों में 789 रनों के साथ मनविंदर बिल्‍सा चौथे स्‍थान पर हैं। जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में अबतक खेलने का मौका नहीं मिला है उसे आईपीएल की अनकैप्‍ड श्रेणी में रखा जाता है।