×

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने विराट कोहली; महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोहली को रिकॉर्ड 17 करोड़ में रीटेन किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 5, 2018 11:05 AM IST

भारत की सबसे पंसदीदा क्रिकेट लीग आईपीएल के 11वें सीजन की तैयारी कल से ही शुरू हो गई थी। कल आईपीएल की प्रमुख टीमों में पिछले सीजन से अपने एक-दो प्रमुख खिलाड़ियों को रीटेन किया है। इनमें कई फैसले ऐसे थे जिसका अंदाजा सभी को पहले से था, वहीं कई फैसलों में दर्शकों के साथ साथ क्रिकेट समीक्षकों को भी चौंका दिया। वैसे रीटेन होनो वाले खिलाड़ियों में सबसे मंहगे क्रिकेटर भारतीय कप्तान विराट कोहली रहे। कोहली की पिछले सीजन की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिकॉर्ड 17 करोड़ में रीटेन किया। इस कीमत के साथ कोहली आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं।

हालांकि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी कोहली से ज्यादा पीछे नही हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने 15-15 करोड़ में रीटेन किया है। रोहित एक बार फिर तीन बार आईपीएल जीत चुकी मुंबई इंडियंस के साथ खेलेंगे, वहीं धोनी दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए हैं। धोनी से अलावा सीएसके ने सुरेश रैना को 12 करोड़ और रवींद्र जडेजा को 7 करोड़ में रीटेन किया है। मुंबई इंडियंस ने रोहित के अलावा 11 करोड़ में हार्दिक पांड्या और 7 करोड़ में जसप्रीत बुमराह को रीटेन किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-retentions-heres-a-list-of-players-retained-by-franchises-675685″][/link-to-post]

विराट कोहली की टीम आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को 11 करोड़ में रीटेन किया है, वहीं सभी को चौंकाते हुए आरसीबी ने सरफराज खान को 1.75 करोड़ में रीटेन किया है। गौरतलब है कि पिछले सीजन के अपने सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को आरसीबी ने रीटेन नहीं किया है। वैसे अगर आरसीबी की योजना चहल को नीलामी में खरीदने की है तो इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है क्योंकि चहल अगर नीलामी में उतरे तो फ्रेंचाइजी मालिक किसी भी कीमत पर उन्हें टीम में शामिल करना चाहेंगे।

TRENDING NOW

बाकी खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नारायन को 8.5 करोड़ में रीटेन किया है, और 7 करोड़ में आंद्रे रसल को रीटेन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर को रीटेन नहीं किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8 करोड़ में ऋषभ पंत और 7 करोड़ में श्रेयस अय्यर को रीटेन किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने केवल अक्षर पटेल को 6.75 करोड़ में रीटेन किया है।