×

विराट कोहली ने हार का ठीकरा इन बल्‍लेबाजों के सिर फोड़ा

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने 165 रनों की चुनौती रखी थी लेकिन बैंगलोर की टीम 134 रनों पर ही ढेर हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 19, 2018 10:54 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें एडिशन में राजस्थान रॉयल्स के हाथों मात खाकर लीग से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने हार के लिए टीम के मिडिल ऑर्डर के बैटसमैन को जिम्मेदार ठहराया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-delhi-daredevils-win-4-games-makes-this-record-713784″][/link-to-post]

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने 165 रनों की चुनौती रखी थी लेकिन बैंगलोर की टीम 134 रनों पर ही ढेर हो गई। इस हार के साथ ही बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

बैंगलोर के लिए सिर्फ एबी डिविलियर्स (53) और पार्थिव पटेल (33) ही दहाई के आंकड़े को छू सके। इन दोनों के क्रीज पर रहते टीम की जीत तय लग रही थी, लेकिन जैसे ही पार्थिव का विकेट गिरा बैंगलोर का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया।

मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘डिविलियर्स पर जरूरत से ज्यादा बल्लेबाजी का भार था। एक समय हम अच्छी स्थिति में थे। हमारा स्कोर 75 रनों पर एक विकेट था। इसके बाद हम जिस तरह से आउट हुए वो अच्छा नहीं था।’

आरसीबी के कप्‍तान ने कहा, ‘डिविलियर्स जिनके पास बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता है वो एक छोर पर खड़े हुए थे। हमें कुछ और अच्छे फैसलों की जरूरत थी, लेकिन खिलाड़ियों ने मौके का फायदा नहीं उठाया और यह देखना निराशाजनक था।’

TRENDING NOW

विराट ने कहा, ‘पांच-छह खिलाड़ियों की ओर से अगर यह लगातार दोहराया जाए तो यह सही नहीं है। एक-दो खिलाड़ी अच्छा कर रहे थे, लेकिन दूसरों को भी आगे आना चाहिए था और आज ऐसा नहीं हो सका। शानदार अंत ना करने का अफसोस रहेगा। सीजन में उमेश यादव ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। कमाल के हैंं चहल, सिराज आैर मोईन अली ने भी अपना योगदान दिया। अब हमें अगले सीजन पर ध्यान देने की जरूरत है।’