×

विराट कोहली ने टीम के गेंदबाजों को बताया ''अपराधी''

कोहली ने मैच के बाद कहा , ‘‘ हमने जिस तरह से गेंदबाजी की , वह स्वीकार्य नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 26, 2018 4:54 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को ‘अपराध’ की संज्ञा दी। गेंदबाजों के लचर खेल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग टी 20 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 205 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रन पर चार विकेट गंवा बैठी थी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में नाबाद 70 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने 53 गेंद में 82 रन की पारी खेलकर यह लक्ष्य अंतिम ओवर में दो गेंद रहते हासिल कर लिया।

धोनी ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के जमाये जिसमें एक विजयी छक्का भी शामिल है जबकि रायुडू ने आठ छक्के लगाये। बीती रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकॉर्ड 33 छक्के लगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-chennai-bangalore-team-together-hits-most-sixes-in-an-ipl-match-705671″][/link-to-post]

कोहली ने मैच के बाद कहा , ‘‘ हमने जिस तरह से गेंदबाजी की , वह स्वीकार्य नहीं है। 74 रन पर हमने चार विकेट झटक लिये थे और महज एक विकेट गंवाकर इतने सारे रन लुटाना आपराधिक है। यह ऐसी चीज है जिसमें हमें आगे बढ़ने से पहले सुधार की जरूरत है क्योंकि हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। अगर हम 200 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर सकते तो समस्या कहीं और ही है।’’

उन्होंने कहा , ‘‘हमें अपने खिलाड़ियों का साथ देना होगा और उनमें आत्मविश्वास भरना होगा कि उन्हें रणनीति का कार्यान्वयन करने में स्पष्ट होना होगा। यह पिच काफी अच्छी थी , इस पर स्पिन ने अहम भूमिका अदा की। दोनों टीमों ने अच्छी बल्लेबाजी की और 200 रन का स्कोर बनाया।’’

TRENDING NOW