×

चेन्‍नई के खिलाफ उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी राजस्‍थान रॉयल्‍स

मौजूदा सीजन में अजिंक्‍य रहाणे की अगुवाई वाली राजस्‍थान 5 मैचों में से अब तक एक में जीत दर्ज कर पाई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 10, 2019 5:00 PM IST

परेशानियों से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिएबेताब है। ऐसा करने के लिए उसकी कोशिश गुरुवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 मुकाबले में बेहतरीन फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने की होगी।

पढ़ें: मंधाना को पहली बार विजडन लीडिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर सम्‍मान

राजस्थान की टीम इस समय पांच मैचों में महज एक जीत से आठ टीमों की तालिका में 7वें स्थान पर है। उसे एकमात्र जीत निचले स्थान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सवाई मान सिंह स्टेडियम में मिली थी और अब उसकी निगाहें घरेलू मैदान का फायदा उठाकर गत चैंपियन चेन्नई को हराकर उलटफेर करने पर लगी होगी।

आत्‍मविश्‍वास से लबरेज है चेन्‍नई

वहीं चेन्नई की टीम ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की और आत्मविश्वास से लबरेज है। टीम छह मैचों में पांच में जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

पढ़ें: लगातार तीसरी बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने कोहली

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के पास किसी भी मैदान पर और हर तरह की परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए संतुलित टीम मौजूद है।

लय हासिल को जूझ रही है राजस्‍थान टीम

राजस्थान टीम लय हासिल करने में अब तक जूझ रही है। पिछले मैच में हारने के बाद वे मुश्किल स्थिति में हैं और प्‍लेऑफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए उन्हें अपने बचे हुए सभी मैचों में फतह हासिल करनी होगी।

पढ़ें : केएल राहुल और गेल के सामने अल्‍जारी जोसफ से निपटने की चुनौती

टीम अपने पिछले मैचों में मिले मौकों को हासिल करने में विफल रही है और पिछले मैच में उन्हें घरेलू मैदान में कोलकाता ने धो दिया था।

चोट से उबर नहीं सके हैं शतकवीर संजू सैमसन

इस आईपीएल में पहला शतक जड़ने वाले संजू सैमसन अभी तक चोट से उबर नहीं सके हैं और सत्र की चमकदार शुरूआत के बाद जोस बटलर भी पिछली दो पारियों में विफल रहे हैं।

स्‍टीव स्मिथ का फॉर्म में लौटना राजस्‍थान के लिए शुभ संकेत

राजस्थान के लिए सकारात्मक चीज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का फॉर्म में लौटना है, जिन्होंने बैंगलुरू के खिलाफ 38 रन बनाने के बाद कोलकाता के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेली जिससे टीम 139 रन का स्कोर बना सकी।

कप्तान अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स बल्ले से अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं। इसके अलावा मुश्किल स्थिति से उबरने के लिए उनके पास इतनी गहराई और बेंच स्ट्रेंथ नहीं है।

उसकी गेंदबाजी में भी इतना पैनापन नहीं है और फॉर्म में चल रही चेन्नई के खिलाफ स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

हालांकि कप्तान रहाणे को लगता है कि टीम को अभी इतना चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

आत्‍मविश्‍वास से भरी है चेन्‍नई

इसके विपरीत चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आत्मविश्वास से भरी है, जिसने सत्र के शुरू में राजस्थान को पराजित किया था जब धोनी ने नाबाद 75 रन की पारी खेलकर टीम को आठ रन से जीत दिलाई थी।

TRENDING NOW

शीर्ष में शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस की मौजूदगी से बल्लेबाजी मजबूत दिखती है जबकि मध्यक्रम में सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव और धोनी शामिल हैं। चेन्नई की गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का अच्छा मिश्रण है जो सवाई मान सिंह की विकेट पर कहर बरपाने का पयास करेंगे जो अब तक काफी धीमी रही है।