×

2018 की नीलामी में नहीं बिके थे ये विदेशी स्टार्स, मिलेगा खरीदार ?

पिछली बार कई विदेशी स्टार्स को कोई खरीदार नहीं मिला था। देखना होगा इस बार इनपर किसी टीम की नजर गड़ती है या नहीं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 18, 2018 12:46 PM IST

अब से कुछ देर बाद आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। नीलामी में 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जबकि जगह सिर्फ 70 ही बाकी है। पिछली बार कई विदेशी स्टार्स को कोई खरीदार नहीं मिला था। देखना होगा इस बार इनपर किसी टीम की नजर गड़ती है या नहीं।

हाशिम अमला

इंडियन प्रीमियर लीग में दो शतक जमा चुके दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर बल्लेबाज हाशिम अमला को पिछली बार किसी टीम ने नहीं खरीदा था। 2017 में अमला ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 60 की औसत से बल्लेबाजी कर 420 रन बनाए थे फिर भी वो नहीं बिके। अमला का बेस प्राइस 1 करोड़ है।

IPL Auction 2019: जानिए कब, कहां और कैसे देखें सकेंगे IPL नीलामी

एडम जैम्पा

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैम्पा को भी पिछले सीजन किसी टीम ने नहीं खरीदा था। 2016 में एक मैच में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाकर उन्होंने सबका ध्यान खींचा था। 2017 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसकी वजह से किसी टीम ने उनमे दिलचस्पी नहीं दिखाई। जैम्पा का बेस प्राइस 1 करोड़ है।

डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके स्टेन 2018 में अनसोल्ड रहे थे। चोट से उबरकर वापसी कर चुके स्टेन 150 की रफ्तार से गेंद डाल रहे हैं। स्टेन 1.50 करोड की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे हैं।

IPL 2019 नीलामी : इन ऑलराउंडर्स पर रहेगी फ्रेंचाइजी टीम की खास नजर

 

जॉनी बेयरस्टो

TRENDING NOW

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भले ही पिछली बार अन सोल्ड रहे हों लेकिन इस बार सभी टीमें उनमें रूचि लेने वाली है। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बेयरस्टो का बल्ला जमकर चला है। उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ है।
जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अहम खिलाड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने टी10 लीग में 24 गेंद पर 84 रन ठोककर बताया कि वो तेज तर्रार बल्लेबाजी भी करते हैं. बेयरस्टो लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं और आसानी से छक्के मारना उनकी फितरत है. जो भी फ्रैंचाइजी अपने मिडिल ऑर्डर को लेकर चिंतित हैं, बेयरस्टो उनकी टेंशन दूर कर सकते हैं.