×

कार्लोस ब्रेथवेट ने की श्रेयस गोपाल के हैट्रिक की तारीफ

मंगलवार को गोपाल ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 1, 2019 4:51 PM IST

राजस्थान के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बैंगलुरू के खिलाफ मंगलवार को हैट्रिक ली। गोपाल ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। बारिश की वजह से भले ही मैच का नतीजा नहीं निकला लेकिन उनके प्रदर्शन की तारीफ हर जगह हो रही है।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने बैंगलुरू के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले स्पिनर गोपाल की जमकर तारीफ की है। कोलकाता के लिए खेलने वाले ब्रेथवेट ने ट्विटर पर लिखा, “शानदार प्रदर्शन गोपाल। आपको इससे बेहतर हैट्रिक नहीं मिल सकती।”

गोपाल की हैट्रिक हालांकि टीम के काम नहीं आई और राजस्थान को दो जरूरी अंक नहीं मिल सके क्योंकि मैच रद्द हो गया। इस मैच में बारिश का बोलबाला रहा।

बैंगलुरू के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान की टीम को जीत की जरूरत थी। टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजी का फैसला लिया था। टॉस के बाद लगातार बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया।

पढ़ें:- गोपाल की शानदार गेंदबाजी, बने सीजन में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज

बारिश रुकने के बाद इसे 20 ओवर से कम कर 5-5 ओवर का कर दिया गया। राजस्थान ने गोपाल की हैट्रिक के दम पर बैंगलुरू को 7 विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बनाने दिया। राजस्थान ने 3.2 ओवर में 41 रन बना लिए थे लेकिन बारिश की वजह से दोबारा खेल को रोकना पड़ा और मैच बेनतीजा रह गया।

गोपाल ने इस सीजन में अब तक कुल 13 मुकाबले में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने कुल 18 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 12 रन देकर तीन विकेट हैं जो उन्होंने बैंगलुरू के खिलाफ ही किया था। लीग के 14वें मुकाबले में उन्होंने विराट और डिविलियर्स का विकेट हासिल किया था।

TRENDING NOW