×

ऑलराउंडर के रूप में अश्विन काफी महत्वपूर्ण: मिलर

अश्विन और लोकेश राहुल के अहम योगदान से पंजाब ने मंगलवार रात राजस्थान को 12 रन से हराकर आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 17, 2019, 12:57 PM (IST)
Edited: Apr 17, 2019, 12:57 PM (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज डेविड मिलर ने ऑलराउंडर कौशल के लिए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।

पढ़ें: पंजाब की बढ़ी मुश्किलें, हेनरिक्‍स और मुजीब उर रहमान हुए चोटिल

अश्विन और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के अहम योगदान से किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार रात राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हराकर आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।

राहुल ने 47 गेंद में 52 रन की पारी खेली जबकि अश्विन ने चार गेंद में नाबाद 17 रन बनाने के बाद 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।

मिलर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ‘अश्विन ने बल्ले और गेंद से शानदार योगदान दिया।’ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मिलर ने कहा कि अश्विन ने सिर्फ गेंदबाजी में ही योगदान नहीं दिया बल्कि बल्लेबाज से भी उम्दा पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। उनकी गेंदबाजी बेहद अच्छी रही। उनमें काफी कम इकोनामी रेट से रन दिए और उसे विकेट भी मिले।’

पढ़ें: मुरुगन अश्विन बोले- आर अश्विन ने मेरी काफी मदद की है

मिलर ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजी विभाग में वह काफी महत्वपूर्ण है और उसने आज रात काफी अच्छी गेंदबाजी की और आगे बढ़कर टीम की अगुआई की।’

TRENDING NOW

मिलर ने कहा कि कुल मिलाकर टीम का प्रदर्शन खेल के तीनों विभागों में अच्छा रहा। पंजाब के मोजेज हेनरिक्स हालांकि मैच से पहले जबकि स्पिनर मुजीब उर रहमान मैच के दौरान चोटिल हो गए जिससे टीम की चिंता कुछ बढ़ी है।