×

पंजाब की बढ़ी मुश्किलें, हेनरिक्‍स और मुजीब उर रहमान हुए चोटिल

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को हेनरिक्स को पंजाब की टीम की ओर से पदार्पण करना था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 17, 2019 12:20 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मोजेज हेनरिक्स और युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान चोटिल हो गए हैं जिससे आईपीएल के दूसरे चरण में टीम की चिंता थोड़ी बढ़ गई है।

पढ़ें: ‘इस विकेट पर 182 रन का लक्ष्‍य चेज करने योग्‍य था

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को हेनरिक्स को पंजाब की टीम की ओर से पदार्पण करना था लेकिन मैच से पहले वॉर्मअप के दौरान वह चोटिल हो गए जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी।

किंग्स इलेवन पंजाब ने बयान में कहा, ‘ वॉर्मअप के दौरान मोजेज कैच ले रहे थे और इस दौरान उनके टखने में चोट लग गई जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी। दोनों के स्कैन के नतीजों का इंतजार है।’

पढ़ें: मुरुगन अश्विन बोले- आर अश्विन ने मेरी काफी मदद की है

TRENDING NOW

पंजाब ने मंगलवार रात मोहाली में खेले गए आईपीएल के 32वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को हरा दिया। मेजबान टीम की मौजूदा सीजन में ये पांचवीं जीत है। पंजाब को अब अपना अगला मैच 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है, जबकि उसी दिन राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा।