×

अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन के आगे बिन्‍नी की 'बेजोड़' पारी भी बेकार

पंजाब ने राजस्‍थान को 12 रन से हराकर मौजूदा आईपीएल में दर्ज की अपनी 5वीं जीत

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - April 17, 2019 11:43 AM IST

किंग्‍स इलेवन पंजाब ने मंगलवार रात मोहाली में खेले गए आईपीएल के 32वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 12 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज की जबकि राजस्‍थान की 8 मैचों में ये छठी हार है। पंजाब ने फिर साबित किया उसे घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है।

पंजाब के लिए केएल राहुल, डेविड मिलर और आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन कर जीत में अहम भूमिका निभाई वहीं राजस्‍थान के लिए राहुल त्रिपाठी और स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने बेहतरीन प्रदर्शन किए। आइए मैच के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन पर डालते हैं नजर:

मिलर ने मौके को भुनाया, हेनरिक ने गंवाया

ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोजेज हेनरिक्‍स पंजाब की ओर से मंगलवार रात डेब्‍यू को तैयार था। मैच शुरू होने से पहले वॉर्म अप के दौरान हेनरिक्‍स को टीम की तरफ से डेब्‍यू कैप भी दे दी गई थी। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। टॉस से पहले वॉर्मअप के दौरान उनके टखने में चोट लग गई। बाउंड्री लाइन के पास उन्‍हें दर्द से तड़पता हुआ देखा गया। बाद में अन्‍य खिलाड़ी उन्‍हें बाहर लेकर गए।

पढ़ें: राजस्‍थान को हराकर चौथे नंबर पर पहुंचा पंजाब, रबाडा-वार्नर शीर्ष पर बरकरार

राजस्‍थान के खिलाफ मैच में हेनरिक्‍स की जगह पंजाब के प्‍लेइंग इलेवन में डेविड मिलर को शामिल किया गया। दक्षिण अफ्रीका के इस विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और मध्‍य के ओवरों में शानदार बल्‍लेबाजी की। मिलर ने 27 गेंदों पर 40 रन बनाए।

अश्विन ने बल्‍लेबाजी में भी किया कमाल

पंजाब की शुरुआत अच्‍छी रही। लेकिन फिर मध्‍यक्रम में उनकी रनगति धीमी पड़ गई। राहुल एंकर की भूमिका निभाने में असफल रहे। राहुल ने मौजूदा सीजन में एक और अर्धशतक जड़ा। ओपनिंग करने आए राहुल ने अपना अर्धशतक 17वें ओवर में पूरा किया। उन्‍होंने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 45 गेंदों का सामना किया। पंजाब की टीम 17 ओवर में 2 विकेट पर 152 रन बना पाई थी। अगले दो ओवर में पंजाब ने 14 रन के अंदर तीन विकेट खो दिए। इसके बाद कप्‍तान आर अश्विन आए और उन्‍होंने महज 4 गेंदों पर नाबाद 17 रन बना डाले जिसमें एक चौका और दो छक्‍के शामिल थे। अश्विन की इस शानदारी पारी से उनकी टीम राजस्‍थान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण स्‍कोर खड़ा करने में सफल रही।

अर्शदीप ने किया बटलर का शिकार

जोस बटलर और आर अश्विन के मुकाबले का सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इससे पहले अश्विन द्वारा बटलर को मांकडिंग आउट किए जाने के बाद से दोनों के बीच मुकाबला और भी दिलचस्‍प हो गया है। हलांकि इससे पहले की दोनों आमने-सामने होते अपना पहला आईपीएल खेल रहे अर्शदीप सिंह ने बटलर को आउट कर राजस्‍थान को तगड़ा झटका दिया।

पढ़ें: मुरुगन अश्विन बोले- आर अश्विन ने मेरी काफी मदद की है

20 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की अफकटर गेंद पर बटलर ने बल्‍ला घुमाया और टॉप एज लगकर गेंद हवा में उछल गई जिसे विकेटकीपर निकोलस पूरन ने पीछे की ओर डाइव लगाते हुए बटलर को 23 रन के निजी योग पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अर्शदीप ने राजस्‍थान के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे को भी आउट कर दिया। अर्शदीप ने 43 रन देकर दो विकेट लिए।

अश्विन ने फिर अंतर पैदा किया

बल्‍ले से जौहर दिखाने के बाद आर अश्विन ने गेंद में भी कमाल का प्रदर्शन किया। एक समय राजस्‍थान की टीम 11.3 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन बना चुकी थी।
ओपनर राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन अपनी टीम को लक्ष्‍य की ओर लेकर जा रहे थे। लेकिन अश्विन ने अपनी कैरम बॉल पर सैमसन को फंसाया और संजू बोल्‍ड होकर पवेलियन की ओर लौट गए। संजू ने 27 रन बनाए।

पढ़ें: कप्तान अश्विन ने कहा, अर्शदीप से आगे और भी अच्छा करने की उम्मीद है

इसके बाद राजस्‍थान की टीम की रन गति पर अंकुश लगग या। एक समय वो 17 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बना चुकी थी। उसे जीत के लिए 33 गेंदों पर 36 रन की जरूरत थी। अश्विन ने इस मैच में 24 रन देकर दो विकेट लिए। अश्विन की गेंदबाजी की सबसे खास बात ये रही कि उन्‍होंने कोई बाउंड्री नहीं दिया।

बिन्‍नी ने जगाई उम्‍मीद

TRENDING NOW

ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने एक समय राजस्‍थान की जीत की उम्‍मीद जगा दी थी। बिन्‍नी सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए जब टीम को 17 गेंदों पर 50 रन की जरूरत थी। उन्‍होंने बिना समय गंवाए मोहम्‍मद शमी की शॉट गेंद को मिडविकेट की ओर चार रन के लिए भेज दिया। इसके बाद बिन्‍नी ने दो छक्‍के भी लगाए। इससे राजस्‍थान की जीत की उम्‍मीदें बंध गई थी। राजस्‍थान को आखिरी ओवर में 23 रन की जरूरत थी लेकिन टीम 10 रन ही बना सकी। बिन्‍नी ने 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।