×

दिल्‍ली कैपिटल्‍स शहीद जवानों के परिवारों को देगी पहले होम मैच की कमाई

दिल्‍ली कैपिटल्‍स 26 मार्च को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला होम मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 19, 2019 6:07 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) की टीम ने हाथ आगे बढ़ाया है। फ्रेंचाइजी ने शहीद परिवारों की मदद के लिए टीम के पहले होम मैच से हुई कमाई दान करने का निर्णय लिया है।

फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “इस आतंकी हमले के बाद हम काफी आहत हैं। हमारे जवान हमारे परिवार हैं। वो हमारी रक्षा करते हैं, तभी हम चैन से रात को सो पाते हैं। हमारा कोई भी कदम जवानों के इस बलिदान की भरपाई नहीं कर सकता है। ये हमारी जिम्‍मेदारी है कि हम शहीदों के परिवारों के जीवन में कुछ परिवर्तन लाने के लिए मदद कर पाए।”

पढ़ें: क्रिस गेल की चुनौती पर आदिल राशिद का जवाब, ‘इंसान ही ही हैं, गलती कर आउट होंगे’

फ्रेंचाइजी ने कहा, “दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम जो भी कर सकती है जवानों के लिए करेगी। लिहाजा हमने ये निर्णय लिया है कि आईपीएल 2019 के दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पहले होम मैच से हुई कमाई हम सीआरपीएफ की पत्नियों के लिए बनी वेलफेयर एसोसिएशन को देंगे।” आईपीएल 2019 के पहले दो सप्‍ताह का शेड्यूल मंगलवार को आ गया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स का पहला होम मैच 26 मार्च को चेन्‍नई के खिलाफ खेला जाएगा।

पढ़ें: पहले 10 ओवर में विकेट ना गंवाएं बांग्लादेशी खिलाड़ी: तमीम इकबाल

TRENDING NOW

पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्‍यादा जवानों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही देश में आक्रोश है। क्रिकेट क्‍लब ऑफ इंडिया सहित देश के कई खेल संघों ने इस हमले के विरोध में पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों की तस्‍वीरें अपने स्‍टेडियम से ढक दी हैं। इसके अलावा गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग सहित कई बड़े खिलाड़ी भी शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं।