×

पहले 10 ओवर में विकेट ना गंवाएं बांग्लादेशी खिलाड़ी: तमीम इकबाल

बांग्लादेश टीम न्यूजीलैंड दौरे पर चल रही वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 19, 2019 9:47 AM IST

न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने तीसरे वनडे से पहले खिलाड़ियों से पहले 10 ओवर में विकेट ना गंवाने की गुजारिश की है। 20 फरवरी को सीरीज का तीसरे और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा, जहां बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप होने का खतरा है।

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल की चुनौती पर आदिल राशिद का जवाब, ‘इंसान ही ही हैं, गलती कर आउट होंगे’

वनडे मैच से पहले इकबाल ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं केवल उम्मीद कर सकता हूं कि हम पहले 10 ओवर में ही मैच ना गंवाएं क्योंकि अगर हम शुरुआत के 10 ओवर में एक-दो विकेट गंवा देते हैं तो वापसी करना मुश्किल हो जाएगा। मुझे लगता है कि हमने पहले दो मैचों में ऐसा ही किया और इसकी कीमत भी चुकाई। हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये गलतियां अगले मैच में ना दोहराईं जाएं।”

नेपियर और क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में बांग्लादेश ने शुरुआती विकेट जल्दी खोने के बाद 200-230 के करीब का स्कोर बनाया था। मार्टिन गुप्टिल की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने उनके गेंदबाज इस लक्ष्य को नहीं बचा सके। तमीम ने कहा, “सच कहूं तो विकेट अच्छे थे, खासकर कि पहले मैच में हम पता था कि उनके ओपनिंग गेंदबाजों ने बहुत अच्छी शुरुआत की और हमने चार विकेट गंवा दिए। विकेट दूसरे मैच में भी अच्छा था लेकिन बारिश के बाद के मौसम और हालात से उन्हें मदद मिली।”

विश्व कप से पहले करना होगा सुधार

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली थी, लेकिन जीत नहीं पाए लेकिन इस साल हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल पाए। पिछली बार हमने लड़ाई लड़ी थी लेकिन इस साल कोई मुकाबला ही नहीं था। मुझे नहीं पता कि तीन-चार बार न्यूजीलैंड आने के बावजूद हम उन्हें हराने में क्यों असफल हो रहे हैं। क्योंकि हमने उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड में हराया है और इसलिए कोई कारण नहीं है कि हम उन्हें यहां नहीं हरा सकते। सबसे पहले हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है और हमें ये जल्दी करने की जरूरत है क्योंकि विश्व कप अब ज्यादा दूर नहीं है।”