×

मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 6, 2019 7:52 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें मैच में शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

मुंबई के प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। युवराज सिंह की जगह इशान किशन जबकि लसिथ मलिंगा की जगह अल्‍जारी जोसफ को टीम में शामिल किया गया है।

खराब शुरूआत के बाद जीत की राह पर लौटी मुंबई के खिलाफ डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए र्स हैदराबाद की जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेंगे।

लगातार तीन मैच जीतने के बाद अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज हैदराबाद टीम मुंबई को कोई मौका नहीं देना चाहेगी। मुंबई ने चार मैचों में से दो जीते और दो हारे हैं। पिछले मैच में हालांकि मुंबई ने तीन बार की चैंपियन चेन्नई को मात दी जो चार मैचों में उसकी पहली हार थी।

मुंबई (प्‍लेइंग इलेवन):

क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्‍तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेसन बेहरेनडोर्फ, राहुल चाहर, अल्‍जारी जोसफ और जसप्रीत बुमराह।

हैदराबाद (प्‍लेइंग इलेवन):

TRENDING NOW

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्‍टो, विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्‍वर कुमार (कप्‍तान), संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।