×

'मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन पोंटिंग और सौरव सर ने मुझमें विश्‍वास जगाया'

युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद ये बात कही

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 9, 2019 12:32 AM IST

दिल्‍ली कैपटिल्‍स को क्‍वालीफायर 2 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ का कहना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले वो थोड़ा नर्वस थे लेकिन रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली ने उनपर भरोसा जताया जिससे उन्‍होंने शानदार पारी खेली।

पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को हरा क्वालीफायर में पहुंची दिल्ली

दिल्‍ली ने आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्‍वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया है जहां फाइनल में पहुंचने के लिए उसकी जंग 10 मई को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से होगी।

इस मैच में पृथ्‍वी ने 38 गेंदों पर 56 रन की पारी खेजी जिसमें 6 चौके और 2 छक्‍के शामिल थे। रिषभ पंत ने 21 गेंदों पर 49 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 5 छक्‍के शामिल थे।

पढ़ें: दूसरी टी20 मुंबई लीग में नार्थ मुंबई पैंथर्स की कप्तानी संभालेंगे पृथ्वी शॉ

TRENDING NOW

जीत के बाद पृथ्‍वी ने कहा, ‘ मैं थोड़ा नर्वस था। लेकिन पोंटिंग सर और सौरव सर ने मुझमें भरोसा दिखाया। मैं क्रीज पर गया और अपना नैसर्गिक गेम खेलना शुरू किया। रिषभ पंत ने बेहद खूबसूरत पारी खेली। चेन्‍नई के खिलाफ प्‍लान बनाने के लिए हमारे पास अभी समय है। वो एक बड़ा मुकाबला होगा। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।’