इशान किशन ने किया तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ का बचाव
मुंबई के गेंदबाज अल्जारी जोसफ के एक ओवर में खर्च किए गए 28 रन चर्चा में हैं। बटलर ने जोसफ के ओवर में दो छक्के और 4 चौके लगाए थे।
राजस्थान के खिलाफ मुंबई के गेंदबाज अल्जारी जोसफ के एक ओवर में खर्च किए गए 28 रन चर्चा में हैं। बटलर ने जोसफ के ओवर में दो छक्के और 4 चौके लगाए थे।
मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने शनिवार को राजस्थान के खिलाफ तीन ओवर में 53 रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज जोसफ का बचाव करते हुए कहा कि यह मैच का हिस्सा है और ऐसा होता रहता है।
जोसफ ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट चटकाए थे लेकिन राजस्थान के खिलाफ वह लय में नहीं दिखे।
मैन ऑफ द मैच बटलर की 89 रन की पारी से राजस्थान ने तीन गेंद शेष रहते हुए छह विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद इशान ने कहा, ‘‘यह खेल का हिस्सा है। इससे पहले उन्होंने 12 रन देकर छह विकेट लिए थे जिससे टीम ने छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था। ’’
किशन ने बटलर की पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। धीमी विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए।’’
राजस्थान के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने कहा कि प्रैक्टिस के दौरान बटलर को गेंदबाजी करने का फायदा उन्हें मैच में मिलता है। उन्होंने ने कहा, ‘‘प्रैक्टिस के दौरान नेट पर बटलर के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है क्योंकि उसके पास हर शॉट मौजूद है लेकिन मैं इसे चुनौती की तरह लेता हूं ताकि मेरी गेंदबाजी में सुधार आए।’’
COMMENTS