×

जाधव का कंधा चोटिल, आईपीएल प्लेऑफ में खेलने की संभावना कम

विश्व कप में भारत का अभियान शुरू होने में एक महीने का समय बचा है और बीसीसीआई महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी जो कप्तान विराट कोहली की टीम के अहम सदस्य हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: May 05, 2019, 11:39 PM (IST)
Edited: May 05, 2019, 11:43 PM (IST)

विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह बनाने वाले ऑलराउंडर केदार जाधव का कंधा रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले के दौरान चोटिल हो गया।

पढ़ें: मॉर्गन का अर्धशतक, इंग्‍लैंड ने एकमात्र T20 मैच में पाकिस्‍तान को किया पस्‍त

चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि प्लेऑफ में उनके खेलने की संभावना काफी कम है। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में फ्लेमिंग से जब केदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उनका एक्स-रे और स्कैन कल होगा।’

उन्होंने कहा, ‘हम उनके लिए सकारात्मक सोच रहे है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें फिर से इस सत्र में देखेंगे। वह असहज महसूस कर रहे हैं लेकिन हमें सही स्थिति का कल ही पता चलेगा। उम्मीद है ज्यादा गंभीर मामला नहीं हो लेकिन वह ठीक नहीं लग रहे है।’

पढ़ें: होप-जॉन कैंपबेल की ऐतिहासिक साझेदारी से विंडीज ने दर्ज की 196 रन से जीत

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा आईपीएल सत्र में केदार मैदान पर नहीं दिखेंगे क्योंकि बीसीसीआई का निर्देश है कि विश्व कप के लिए चुने गये खिलाड़ियों की चोट को पूरी गंभीरता से ली जाए।

कोहली की वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड के अहम सदस्‍य हैं केदार

विश्व कप में भारत का अभियान शुरू होने में एक महीने का समय बचा है और बीसीसीआई महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी जो कप्तान विराट कोहली की टीम के अहम सदस्य हैं।

14वें ओवर में लगी चोट

जाधव को यह चोट चेन्नई की गेंदबाजी के दौरान 14वें ओवर में लगी। ड्वेन ब्रावो के ओवर में वह रविंद्र जडेजा के थ्रो को सीमा रेखा के पास रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए। इसके बाद वह दर्द से परेशान दिखे और टीम के फिजियो टॉमी सिमसेक के साथ मैदान से बाहर चले गए।

TRENDING NOW

इसके बाद वह मैदान पर नहीं उतरे और उनके स्थान पर मुरली विजय ने फील्डिंग की।