×

शाई होप-जॉन कैंपबेल की ऐतिहासिक साझेदारी से विंडीज ने दर्ज की 196 रन से जीत

विंडीज के दोनों सलामी बल्‍लेबाजों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी बनाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 5, 2019 11:04 PM IST

आयरलैंड के डबलिन में खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में विंडीज ने सलामी बल्‍लेबाज शाई होप और जॉन कैंपबेल के बीच बनी ऐतिहासिक साझेदारी के दम पर मेजबान आयरलैंड पर 196 रन से बड़ी जीत दर्ज की। होप और कैंपबेल ने पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 365 रन जोड़े। ये पहले विकेट के लिए वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है।

पढ़ें:- शाई होप-जॉन कैंपबेल ने बनाई वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

दोनों की साझेदारी के दम पर विंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 381/3 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मेजबान टीम ने 185 रन पर ही दम तोड़ दिया। एशले नर्स ने चार और शैनन गेब्रियल ने तीन विकेट निकाल आयरलैंड को सस्‍ते में निपटा दिया।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर विंडीज को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया। शाई होप और जॉन कैंपबेल बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान में आए। कैंपबेल ने 137 गेंद पर 179 रन की पारी खेली तो होप ने 152 गेंद पर 170 रन बनाए। अपनी पारी में होप ने 22 चौके और दो छक्‍के लगाए। इसी तरह कैंपबेल ने 15 चौके और छह छक्‍के जड़े।

पढ़ें:- ट्राई सीरीज हमारे लिए विश्‍व कप की मैच प्रैक्टिस: जेसन होल्‍डर

पूरी पारी के दौरान आयरलैंड के गेंदबाज दोनों का विकेट चटकाने के लिए जूझते रहे। 48वें ओवर में बैरी मैकार्थी ने दोनों ही बल्‍लेबाजों को आउट कर दिया। दोनों आखिरी ओवरों में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए। 382 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 21 रन तक पहुंचते-पहुंचते ही तीन बल्‍लेबाजों के विकेट आयरलैंड ने गंवा दिए।

TRENDING NOW

ऑलराउंडर केविन ओ’ ब्रायन ने जिसके बाद अर्धशतकीय पारी खेली। उन्‍होंने 77 गेंद पर 68 रन बनाए। एंड्रयू बलबिरनी के साथ मिलकर उन्‍होंने चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी बनाई। 27वें ओवर में टीम के 152 के स्‍कोर पर केविन का विकेट गिरने के बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई। पूरी टीम 185 रन के स्‍कोर पर ऑलआउट हो गई।