×

राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ओशाने थॉमस का IPL डेब्यू

प्वाइंट्स टेबल पर इस वक्त कोलकाता की टीम छठे जबकि राजस्थान आखिरी स्थान पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 25, 2019 7:39 PM IST

इंडियन टी20 लीग के 43वें मुकाबले में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आज के मुकाबले में दोनों ही टीम में दो बदलाव किए गए हैं।

कोलकाता ने केसी करियप्पा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है जबकि हैरी गर्नी की जगह कार्लोस ब्रेथवेट की टीम में वापसी हुई है। राजस्थान ने ओशाने थॉमस और वरुण एरोन को मौका दिया है। धवल कुलकर्णी और एश्टन टर्नर को आज के मैच में खेलना का मौका नहीं मिला है।

टॉस के वक्त राजस्थान के कप्तान ने कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच काफी अच्छी लग रही है। थोड़ी सी घास ढ़की हुई दिख रही है। जो हम राजस्थान में खेल रहे थे उसके हिसाब से यह वेलकम चेंज है। कुछ अच्छे साइन हैं, आप अपने टॉप चार बल्लेबाज से रन चाहते हैं। हमने दो बदलाव किए हैं। ओशाने थॉमस डेब्यू कर रहे हैं, वो एश्टन टर्नर की जगह लेंगे। धवल कुलकर्णी की जगह वरुण एरोन को टीम में जगह दी गई है।”

कार्तिक का कहना था, ”यह काफी अच्छा है काफी घास से कवर है इसके उपर और यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट होगी। सही खिलाड़ी को सही जगह पर इस्तेमाल करना होगा। जो अच्छा कर रहे हैं उन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन निकलकर सामने आए। प्रसिद्ध की जगह केसी करियप्पा और ब्रेथवेट टीम में गर्नी की जगह आए हैं।”

कोलकाता का प्लेइंग इलेवन

क्रिस लिन, सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, पीयूष चावला, यारा पृथ्वीराज और प्रदसिद्ध कृष्णा

राजस्थान का प्लेइंग इलेवन

TRENDING NOW

अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदवे उनादकट, ओशाने थॉमस और वरुण एरोन