×

केएल राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की धीमी बल्लेबाजी का बचाव किया

हैदराबाद के खिलाफ 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब टीम 45 रन से मैच हारी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 30, 2019 1:10 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 213 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू में धीमी बल्लेबाजी करने का बचाव किया। उन्होंने कहा कि क्रिस गेल और उनमें से किसी एक को ताबड़तोड़ रन बनाने थे जबकि दूसरे को क्रीज पर टिके रहने की कोशिश करनी थी।

बड़े लक्ष्य के सामने राहुल ने 56 गेंदों पर 79 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और किंग्स इलेवन पंजाब आखिर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना पाया।

राहुल ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये हमारी रणनीति थी। क्रिस गेल और मुझ में से कोई एक 15-16 ओवर तक टिके रहना चाहता था ताकि दूसरे उस हिसाब से तेजी से रन बना सकें। इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने शॉट नहीं खेलो। मैंने कुछ अवसरों पर शॉट खेलने का प्रयास किया। इनमें से कुछ अवसरों पर मैं सफल रहा, गेंद सीमा रेखा पार गयी तो कुछ शॉट फील्डर्स के पास चले गए।’’

ये भी पढ़ें: VIDEO: बैंगलुरू के खिलाफ प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगा राजस्थान

राहुल ने भले ही 141.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन एक समय उन्होंने 36 गेंदों पर केवल 39 रन बनाए थे जबकि उनकी टीम को 15 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन बनाने थे।

TRENDING NOW

राहुल ने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के रूप में हमेशा आपको धमाकेदार शुरुआत नहीं मिलेगी। आप हर समय 20 गेंदों पर 50 रन नहीं बना सकते। मुझे पता था कि क्रीज पर पांव जमाने के बाद मैं उसका फायदा उठा सकता हूं। हम अच्छी साझेदारियां नहीं निभा पाए।’’