×

कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम में कोई बदलाव नहीं

पंजाब की टीम में आज के मुकाबले के लिए दो बदलाव किए गए हैं जबकि कोलकाता ने इस मैच में बिना बदलाव के साथ उतरने का फैसला लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 3, 2019 7:36 PM IST

इंडियन टी20 लीग के 52वें मुकाबले में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पंजाब की टीम में आज के मुकाबले के लिए दो बदलाव किए गए हैं जबकि कोलकाता ने इस मैच में बिना बदलाव के साथ उतरने का फैसला लिया है।

पंजाब ने मुजीब उर रहमान और डेविड मिलर को बाहर कर सैम कर्रन और एंड्यू टाई को मौका दिया है।

टॉस के बाद कोलकाता के कप्तान ने कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे। काफी लंबे वक्त के बाद मैंने टॉस जीता है लिहाजा थोड़ा कनफ्यूज था कि मुझे क्या कहना चाहिए। जैसा कि मुझे मालूम हुआ थोड़ी ओस होगी यहां। आप उस पर नियंत्रण करेंगे जिसपर नियंत्रण कर सकते हैं और मुझे नहीं लगता ज्यादा दूर तक सोचने की जरूरत है। हम पिछले मैच में खेली टीम के साथ खेल रहे हैं।”

आर अश्विन का कहना था, ”मैं भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करता लेकिन बल्लेबाजी भी कर सकता था। हमने मैच के करीब भी खिलाड़ियों को खोया है और एक कप्तान तो काफी अच्छे रहे जिन्होंने मुझे टॉस के बाद खिलाड़ी को बदलने का मौका दिया। हमारी टीम में सैम कर्रन और ए जे टाई वापसी कर रहे हैं। मिलर और मुजीब आज बाहर बैठेंगे।”

पंजाब का प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, एंड्यू टाई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

कोलकाता का प्लेइंग इलेवन

TRENDING NOW

क्रिस लिन, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, पीयूष चावला, हैरी गर्नी और संदीप वारियर