×

दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा, दिल्ली की पिचें उम्मीद के मुताबिक नहीं

लीग के मैचों की मेजबानी कर रहे मैदानों की पिचों की आलोचना करने वालों में टीम दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल हो गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 6, 2019 10:35 PM IST

इंडियन टी20 लीग के मुकाबलों में इस बार बल्लेबाज ज्यादा खुश नहीं हैं। पिच को लेकर पहले ही मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सवाल खड़े किए थे। अब दिल्ली की टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

लीग के मैचों की मेजबानी कर रहे मैदानों की पिचों की आलोचना करने वालों में टीम दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल हो गया है। शॉ ने फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच को उम्मीदों के विपरित करार दिया।

शॉ से पहले टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने भी कोटला की पिच की आलोचना की थी। दिल्ली में हाल ही में कोलकाता के खिलाफ 99 रन की पारी खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि वहां की पिच उनकी पसंद की नहीं थी।

बैंगलुरू के खिलाफ मैच से पहले शॉ ने कहा, ‘‘हमें जैसी उम्मीद थी विकेट वैसा नहीं था। नई गेंद भी पिच पर टप्पा खाने के बाद धीमी आ रही थी और पहली गेंद से ही टर्न मिल रहा था। लेकिन हम उन चीजों को अलग रखकर अगले मैच पर ध्यान दे रहे है।

पोंटिंग ने हैदराबाद के मैच के बाद कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि इस पिच पर उन्होंने काफी समझदारी से गेंदबाजी की। ये कहना उचित होगा कि इस विकेट ने हमें काफी हैरान किया। मैच से पहले मैदानकर्मियों से बात की थी तो उन्होंने उम्मीद जताई थी कि ये अब तक हुए तीन मैचों में सर्वश्रेष्ठ पिच होगी लेकिन गेंद नीची रह रही थी और स्पिन हो रही थी।’’

इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और और बैंगलुरू के कप्तान विराट कोहली चेन्नई के मैदान की धीमी पिच की आलोचना कर चुके है।

TRENDING NOW