×

हार्दिक-चाहर का शानदार प्रदर्शन, मुंबई ने दिल्ली को 40 रन से हराया

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली की टीम जवाब में 9 विकेट पर 128 रन ही बना पाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 18, 2019, 11:30 PM (IST)
Edited: Apr 18, 2019, 11:30 PM (IST)

इंडियन टी20 लीग में लगातार तीन मैच जीतने के बाद दिल्ली की टीम को घर पर मुंबई के हाथों 40 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली की टीम जवाब में 9 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। हार्दिक पांड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के बाद मुंबई की टीम के 9 मैचों में 6 जीत से कुल 12 अंक हो गए हैं। प्वाइंट्स टेबल में मुंबई दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली 9 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है।

दिल्ली के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने अच्छी शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई। धवन को राहुल चाहर ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। 22 गेंद पर धवन ने 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 35 रन बनाए।

पढ़ें:- रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने

महज 10 रन बाद ही चाहर ने दूसरे ओपनर पृथ्वी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाया। पृथ्वी 24 गेंद खेलने के बाद 20 रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या ने कोलिन मुनरो को बोल्ड कर मुंबई के लिए बड़ी सफलता हासिल की। 9 गेंद खेलने के बाद वह 3 रन बनाकर आउट हुए।

चाहर ने 11 वें ओवर में दिल्ली की टीम को करारा झटका देते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर दिया। अय्यर इस युवा की गेंद को पढ़ने के चूके और महज 3 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।

पढ़ें:- अमित मिश्रा IPL में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

4 झटके लगने के बाद टीम को रिषभ पंत से मुंबई के खिलाफ खेली पिछली तूफानी पारी की उम्मीद थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनकी गिल्लियां बिखेरकर घरेलू दर्शकों को शांत कर दिया। क्रिस मॉरिस (11) और अक्षर पटेल (26) ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन यह काफी नहीं था।

मुंबई के लिए चाहर ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। बुमराह ने दो जबकि हार्दिक, मलिंगा और क्रुणाल को 1-1 सफलता मिली।

पढ़ें:- हार्दिक की आतिशी बल्लेबाजी, दिल्ली के सामने 169 रन का लक्ष्य

इससे पहले मुंबई ने आखिरी ओवर्स में हार्दिक पांड्या के आतिशी 32 और क्रुणाल के नाबाद 37 रन की बदौलत 5 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 35 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 30 रन की पारी खेली थी।

TRENDING NOW

दिल्ली की तरफ से रबाडा ने दो विकेट हासिल किए जबकि अमित मिश्रा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला