×

IPL 2019: किंग्‍स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच बने रेयान हैरिस

किंग्‍स इलेवन पंजाब ने न्‍यूजीलैंड के पूर्व बल्‍लेबाज क्रेग मैकमिलन को फील्डिंग कोच बनाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 5, 2018 1:08 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आगामी सीजन के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व पेसर रेयान हैरिस को नया गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया है।

हैरिस किंग्‍स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच वेंकटेश प्रसाद की जगह लेंगे।

किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम आईपीएल के पिछले सीजन (2018) में सातवें स्‍थान पर रही थी। पिछले सीजन के बाद इस फ्रेंचाइजी टीम में बड़े बदलाव किए थे। किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के 12वें सीजन के लिए ब्रैड हॉज की जगह माइक हेसन को टीम का नया कोच नियुक्‍त किया है।

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाडि़यों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी।

हैरिस के अलावा किंग्‍स इलेवन पंजाब ने न्‍यूजीलैंड के पूर्व बल्‍लेबाज क्रेग मैकमिलन को फील्डिंग कोच जबकि ब्रेट हारोप को फीजियो नियुक्‍त किया है। श्रीधरन श्रीराम टीम के बल्‍लेबाजी कोच होंगे वहीं प्रसन्‍ना रमन हाई परफॉर्मेंस कोच होंगे।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम के नए कोच माइक हेसन ने कहा, ‘ हैरिस और मैकमिलन जैसे बेहतरीन कोच टीम के लिए बहुत उपयोगी हैं। दोनों ने बतौर खिलाड़ी इंटरनेशनल स्‍तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद उन्‍होंने कोचिंग में खुद को बेहतर तरीके से ढाला है। उनका कोचिंग टीम के साथ जुड़ना शानदार है।’

TRENDING NOW

किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के पिछले सीजन में शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी लेकिन सेकेंड हाफ में टीम ने अपनी लय खो दी। इसके बाद ब्रैड हॉज को कोच पद गंवाना पड़ा।