कोहली और डिविलियर्स ने आईपीएल में खराब प्रदर्शन के लिए मांगी माफी

आरसीबी ने मौजूदा सीजन में 13 में से 8 मैच गंवाए हैं

By Press Trust of India Last Published on - May 4, 2019 8:28 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। दोनों ने फैंस का धन्‍यवाद दिया है जिन्‍होंने मुश्किल समय में उनका सहयोग किया।

पढ़ें: आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने रियान पराग

Powered By 

डिविलियर्स ने प्रशंसकों को संदेश में कहा, ‘आरसीबी फैंस, आप सभी को पूरे सत्र में सहयोग के लिए धन्यवाद। आपका कोई सानी नहीं। विराट इससे सहमत होंगे कि पिछला मैच पांच ओवर का ही था लेकिन मेरे जीवन के सबसे यादगार मैचों में से एक था। इसका नतीजा भी नहीं निकला।’

उन्होंने कहा, ‘उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के लिये माफ कीजिए। हमारा साथ देते रहिए। उम्मीद है कि आखिरी मैच में और अगले सत्र में कुछ खास होगा।’

पढ़ें: आरसीबी ने जीता टॉस, हैदराबाद को पहले बल्‍लेबाजी का दिया न्‍यौता

कोहली ने वीडियो में कहा, ‘सत्र का आखिरी मैच बचा है। हमारे और आपके लिए यह सत्र निराशाजनक रहा। हम हर साल की तरह अगले सत्र में शानदार वापसी की कोशिश करेंगे।’ आरसीबी ने मौजूदा सीजन में 13 में से 8 मैच गंवाए हैं। कोहली की अगुवाई में आरसीबी की टीम आठ टीमों के प्‍वाइंटस टेबल में सबसे निचले क्रम पर है।