×

आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने रियान पराग

खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्‍थान ने पराग को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 4, 2019 6:50 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेल रहे ऑलराउंडर रियान पराग ने शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ एक शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली।

पढ़ें: अमित मिश्रा-इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी ने राजस्‍थान को 115 पर रोका 

फिरोजशाह कोटला में जारी आईपीएल के 53वें मैच में पराग ने 49 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 50 रन बनाए। पराग आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र (17 साल, 175 दिन) के बल्‍लेबाज बन गए हैं।

उन्‍होंने संजू सैमसन के रिकॉर्ड को तोड़ा। संजू भी इस समय राजस्‍थान टीम की ओर से ही खेल रहे हैं। सैमसन ने 2013 में ये उपलब्धि हासिल की थी। उस समय सैमसन की उम्र 18 साल 169 दिन था।

पढ़ें: पंजाब के खिलाफ चेन्नई की नजर शीर्ष स्थान बरकरार रखने पर होगी

इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर पृथ्‍वी शॉ का नंबर आता है। शॉ ने पिछले वर्ष (2018) दिल्‍ली की ओर से खेलते हुए 18 साल 169 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। चौथे नंबर पर दिल्‍ली के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत जबकि पांचवें नंबर पर इस समय कोलकाता की ओर से खेल रहे शुभमन गिल हैं।

पंत (2016) ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक 18 साल 212 दिन जबकि गिल (2018) ने 18 साल 237 दिन की उम्र में लगाया था।

मुश्किल परिस्थितियों में खेली ये शानदार पारी

असम के 17 साल के रियान ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। पराग की यह पारी इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि कोटला के इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं  था। गेंद  बल्‍‍‍‍ले पर ठीक से आ नहीं रही थी।

पराग ने दिल्‍ली के तेज गेंदबजा ट्रेंट बोल्ट के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद चौथी गेंद पर एक और छक्का लगाकर 47 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ट का दूसरा शिकार बने।

पराग को 20 लाख में राजस्‍थान ने खरीदा था

रियान को राजस्थान ने नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था। रियान अपने पिता पराग दास को ही अपना आदर्श मानते हैं। रियान असम के रहने वाले हैं और अपने घरेलू राज्य से ही प्रथण श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं।

कोलकाता के खिलाफ खेली थी 47 रन की पारी

रियान ने मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 47 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

दिग्‍ग्‍जों ने की थी जमकर तारीफ

TRENDING NOW

कोलकाता के खिलाफ उनकी पारी की राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ और कई दिग्गजों ने तारीफ की थी। सोशल मीडिया पर भी उनको लेकर काफी चर्चा हुई थी।