×

मिश्रा-इशांत की शानदार गेंदबाजी ने राजस्‍थान को 115 पर रोका

ट्रेंट बोल्‍ट द्वारा आसान कैच छोड़ने के कारण मैच में मिश्रा अपनी हैट्रिक से चूक गए।

Amit mishra BCCI

Amit mishra celebrating after taking wicket @ BCCI

आईपीएल 2019 के 53वें मुकाबले में दिल्‍ली के गेंदबाज इशांत शर्मा और अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी ने मेहमान राजस्‍थान को 115/9 रन पर रोक दिया। इशांत और अमित मिश्रा ने तीन-तीन विकेट निकाले। हालांकि ट्रेंट बोल्‍ट द्वारा आसान कैच छोड़ने के कारण मैच में मिश्रा अपनी हैट्रिक से चूक गए। 65 रन पर सात विकेट गंवाने के बावजूद रियान पराग 50(49) की अर्धशतकीय पारी से राजस्‍थान अपने स्‍कोर को 100 रन से पार ले जाने में कामयाब रहा।

IPL 2019 Points Table

राजस्‍थान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे के साथ लियाम लिविंगस्टोन आए। टीम ने महज 11 रन के स्‍कोर पर ही रहाणे का विकेट गंवा दिया। वो चार गेंद पर दो रन बनाने के बाद इशांत शर्मा का शिकार बने। डीप बैकवर्ड स्‍क्‍वेयर लेग पर शिखर धवन ने उनका कैच पकड़ा। 13 गेंद पर 14 रन बनाने के बाद चौथे ओवर में लिविंगस्‍टोन को इशांत शर्मा ने बोल्‍ड कर दिया।

पढ़ें: गिल का शानदार अर्धशतक, कर्रन की पारी रही मैच की हाईलाइट

शुरुआत में मिले दो झटकों के बाद भी राजस्‍थान के लिए विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं। टीम के 26 रन के स्‍कोर पर पांचवें ओवर में संजू सेमसन 5(8) और छठे ओवर में 30 रन के स्‍कोर पर महिपाल लोमर 8(3) डगआउट लौट गए। पार्थिव पटेल ने संजू को रनआउट किया। लोमर का कैच इशांत शर्मा की गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत ने पकड़ा।

पढ़ें: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा-पावरप्ले हमारे लिए बड़ी परेशानी रहा

हैट्रिक से चूके अमित मिश्रा

शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस गोपाल से राजस्‍थान को बड़ी उम्‍मीदें थी, लेकिन वो भी 18 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। अमित मिश्रा की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के प्रयास में रिषभ ने उन्‍हें स्‍टंप आउट किया। अगली ही गेंद पर नए बल्‍लेबाज स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को रिषभ पंत ने कैच आउट किया। अमित मिश्रा लगातार दो विकेट निकालने के बाद हैट्रिक चांस पर थे। ओवर की चौथी गेंद पर नए बल्‍लेबाज कृष्‍णप्‍पा गौतम के बल्‍ले का भारी किनारा लेते हुए गेंद लंबे समय तक हवा में रही। ट्रेंट बोल्‍ट और शेरफेन रदरफोर्ड कैच पकड़ने के लिए आगे आए। बोल्‍ट ने कॉल किया, जिसके कारण रदरफोर्ड पीछे हट गए। बोल्‍ट गेंद को जज नहीं कर पाए और उन्‍होंने कैच टपका दिया। गौतम इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। वो 14वें ओवर में अमित मिश्रा का ही शिकार बने। छह गेंद पर छह रन बनाने के बाद वो इशांत शर्मा को आसान कैच दे बैठे।

पढ़ें:- शाहिद आफरीदी की टिप्पणी पर गौतम गंभीर का जवाब-खुद तुम्हे मनोचिकित्सक के पास लेकर जाउंगा

लगातार गिर रही विकटों के बीच रियान पराग ने बेहद धीमी गति से बल्‍लेबाजी करते हुए आखिरी ओवरों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने छक्‍के के साथ 50 रन बनाए। 48 गेंद पर 50 रन बनाने के बाद वो आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर रदरफोर्ड को कैच दे बैठे। ट्रेंट बोल्‍ट को कुल दो विकेट मिले।

trending this week