This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
'20 साल पहले धोनी ने मेरे पिता को आउट किया था और अब मुझे'
ऑलराउंडर रियान पराग कोलकाता के खिलाफ 47 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर चर्चा में आए थे।
Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - April 29, 2019 7:31 PM IST

राजस्थान फ्रेंचाइजी के युवा ऑलराउंडर रियान पराग के पिता पराग दास को लगभग 20 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी ने एक प्रथम श्रेणी मैच में स्टम्प आउट किया था। तीन साल की उम्र में पराग पहली बार धोनी से मिले थे और अब वह आईपीएल 2019 में धोनी के साथ मैदान साझा कर चुके हैं। पराग के मुताबिक यह उनके लिए भावनात्मक क्षण होने के साथ-साथ सम्मान की बात है।
देखें :- आईपीएल 2019 प्वाइंट्स टैबल
रियान ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था और उस मैच में पराग की 16 रनों की पारी का अंत धोनी ने उनका कैच पकड़ कर किया था। इसी के साथ रियान के साथ एक अजीब संयोग जुड़ गया था। धोनी ने 1999-2000 सीजन में बिहार की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। धोनी ने ईस्ट जोन लीग में असम के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में रियान के पिता पराग दास को स्टम्प आउट किया था।
पढ़ें:- पोंटिंग और दादा को पता है कैसे मैच विनर बनाते हैं: शिखर धवन
रियान ने इस संयोग और धोनी के साथ मैदान साझा करने के बारे में कहा, “धोनी के सामने खेलना बहुत अच्छा अनुभव था। उन्होंने पहले मेरे पिता को स्टम्प किया था और अब कैच पकड़ कर मुझे आउट किया। वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके साथ मैदान पर साथ रहना बहुत सम्मान की बात है। मैं इससे बेहद खुश हूं कि मुझे उनके सामने खेलने का मौका मिला।”
पढ़ें:- आंद्रे रसेल बने IPL के एक सीजन में छक्कों का अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
रियान ने मैच के बाद धोनी से अपने खेल को लेकर बात की। रियान ने कहा कि वह धोनी की सलाह पर गंभीरता से काम करेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने मैच के बाद धोनी से बात की। उन्होंने मुझे सलाह दी है कि मैं कैसे अपना खेल सुधारूं। किस तरह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी बेहतर करूं। मैंने उन बातों को ध्यान में रखा है। मैं उनका अभ्यास करूंगा और उन्हें लागू करने की कोशिश करूंगा।”
असम में क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर में आया है सुधार
रियान असम के रहने वाले हैं और अपने घरेलू राज्य से ही प्रथण श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। इस युवा खिलाड़ी ने माना कि असम से क्रिकेट खेलना आसान नहीं था लेकिन राज्य क्रिकेट संघ ने उनकी काफी मदद की। “असम में अब इफ्रास्ट्रक्चर काफी बेहतर हो रहा है। मैं इसके लिए शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि आप उस चीज को नियंत्रण में नहीं कर सकते जो आपके बस में नहीं है। जो है और जो नहीं है आपको उससे सामंजस्य बिठाना है। लेकिन असम क्रिकेट संघ ने मेरी काफी मदद की है क्योंकि वहां अधिकतर समय बारिश होती रहती है। उन्होंने मुझे इंडोर स्टेडियम दिया। इंडो एस्ट्रो टर्फ विकेट दी। मैंने वहां काफी अभ्यास किया। इसमें संघ ने मेरी काफी मदद की।”
पढ़ें:- मुंबई को लगा झटका, विश्व कप की तैयारियों के चलते स्वदेश लौटा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
रियान को राजस्थान ने नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था। रियान ने अपने पिता पराग दास को ही अपना आदर्श मानते हैं और कहते हैं कि अभी तक उन्होंने जो हासिल किया है, उसमें उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान है।
‘पिता हैं मेरे आदर्श’
हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ” पिता मेरे आदर्श हैं। मैंने उनके कारण ही क्रिकेट खेलनी शुरू की थी। मेरे करियर में उनका बहुत बड़ा रोल रहा है। मैं जो कुछ भी हूं, उनकी बदौलत हूं। मेरे अभी तक के सफर में हर रास्ते पर वह मेरे साथ खड़े रहे हैं और मुझे प्रेरित करते रहे हैं। वह मेरे अभी तक के सफर में एक्स-फैक्टर रहे हैं। मेरे करियर में आए उतार-चढ़ाव में उन्होंने हमेशा मेरा हाथ पकड़े रखा है।”
कोलकाता के खिलाफ 47 रन बनाकर चर्चा में आए पराग
कोलकाता के खिलाफ मिली जीत में 47 रनों की पारी के साथ अहम किरदार निभाने वाले रियान कहते हैं कि आईपीएल में खेलना उनके लिए बड़ी बात है क्योंकि यह वह मंच है जो उनके राष्ट्रीय टीम में खेलने के सपने को साकार कर सकता है। उन्होंने कहा, “आईपीएल में खेलकर आप दुनिया में अपना नाम बना सकते हो। एक युवा के लिए इसमें खेलने से बड़ी बात नहीं हो सकती। मेरे लिए यह काफी बड़ा मंच है। मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट इसमें मेरी काफी मदद कर रहे हैं।”
पढ़ें:- अकरम को तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के फॉर्म में वापसी का भरोसा
दिग्ग्जों ने की तारीफ
TRENDING NOW
कोलकाता के खिलाफ उनकी पारी की राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ और कई दिग्गजों ने तारीफ की थी और सोशल मीडिया पर भी उनको लेकर काफी चर्चा हुई थी। रियान हालांकि आईपीएल के खत्म होने तक सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा से दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “दिग्गजों से तारीफें मिलना काफी अहम है लेकिन इन बातों को न सुनना भी मेरे लिए मददगार साबित हो सकता है। इस समय जो मुझे लेकर बातें की जा रहीं, खासकर सोशल मीडिया पर, मैं आईपीएल के अंत तक उससे दूर रहने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि यह मेरे लिए और राजस्थान के लिए काफी बड़ा टूर्नामेंट है। मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं।” रियान मानते हैं कि उन्हें अपने खेल में काफी सुधार करना और निरंतरता हासिल करनी है।