×

आरसीबी ने जीता टॉस, हैदराबाद को पहले बल्‍लेबाजी का दिया न्‍यौता

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी बैंगलुरू टीम प्रतिष्ठा के लिए खेलने उतरेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 4, 2019 7:47 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में शनिवार को खेले जाने वाले आईपीएल के 54वें मुकाबले में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

हैदराबाद ने प्‍लेइंग इलेवन में अभिषेक की जगह यूसुफ पठान को शामिल किया है जबकि कोहली ने मार्कस स्‍टोइनिस की जगह कोलिन डी ग्रैंडहोम, वॉशिंगटन सुंदर की जगह पवन नेगी और हेनरिक क्‍लासेन की जगह शिमरोन हेटमेयर को अपने प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी है।

हैदराबाद के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें अभी जिंदा है जबकि बैंगलुरू इस दौड़ से बाहर हो चुकी है। पिछले मैच में मुंबई के हाथों सुपर ओवर में मिली हार हैदराबाद को चुभ रही होगी लेकिन अब उसे भुलाकर अपने अंतिम लीग मैच में पूरे दो अंक हासिल करने के इरादे से खेलना होगा। हैदराबाद का नेट रनरेट इस हार के बावजूद प्लस 0.653 है जो प्लेऑफ की दौड़ में दूसरों से बेहतर है।

हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ पिछले 6 में से 5 मैच जीते हैं। हैदराबाद के खिलाफ बैंगलुरू के कप्‍तान विराट कोहली 12 मैचों में 488 रन बना चुके हैं।

बैंगलुरू के प्‍लेइंग इलेवन:

पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्‍तान), एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमेयर, गुरकीरत सिंह मान, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल

हैदराबाद के प्‍लेइंग इलेवन:

TRENDING NOW

रिद्धिमान साहा, मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्‍तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थंपी।