×

डेविड वार्नर की आक्रामकता उन्हें खतरनाक बल्लेबाज बनाती है: यूसुफ पठान

हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर चार मैचों में 264 रन बना चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 6, 2019 5:42 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान ने शानदार फार्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के बारे में कहा कि अपनी आक्रामकता के कारण वो इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में इतने सफल हैं।

वार्नर और ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। निलंबन से वापसी के बाद वार्नर आईपीएल में शानदार लय में हैं। उन्होंने दो अर्धशतक के साथ एक नाबाद शतकीय पारी भी खेली है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ मैच में बैंगलुरू के पास टूर्नामेंट में वापसी का ‘आखिरी मौका’

पठान ने पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘एक सफल बल्लेबाज वो है जो बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिर अगले मैच में भी शानदार प्रदर्शन को दोहराए। वार्नर में आक्रामकता भरी हुई है जो उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है। लगभग एक साल तक खेल से दूर रहने के बाद भी ये उनके बल्लेबाजी में भी दिख रहा है। यही आक्रामकता उन्हें खतरनाक बल्लेबाज बनाती है।’’

पठान ने कहा, ‘‘वो एकाग्र और अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है। ये हमारे लिए अच्छा है। विश्व कप से पहले वार्नर का ऐसा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अच्छा हैं।’’

ये भी पढ़ें: हैदराबाद vs मुंबई: वार्नर-बेयरस्टो के सामने होंगे पांड्या ब्रदर्स

TRENDING NOW

आईपीएल के लिए खुद की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर पठान ने कहा कि घरेलू मैचों में वह लगातार खेलते रहे। पठान ने कहा, ‘‘आईपीएल में आने से पहले मैंने कई घरेलू टूर्नामेंटों में खेला है। सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे जैसे टूर्नामेंटों के अलावा पूरे सीजन में लगातार मैच होते रहे। पूरे सीजन में लगातार खेलने से मैच अभ्यास में मदद मिलती है। ये फायदेमंद है।’’