×

हार के बाद सुरेश रैना बोले- बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदारी लेनी होगी

बीमार होने की वजह से चेन्‍नई टीम के नियमित कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह इस मैच में सुरेश रैना टीम की अगुवाई कर रहे थेेे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 27, 2019, 12:41 AM (IST)
Edited: Apr 27, 2019, 12:41 AM (IST)

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कार्यवाहक कप्‍तान सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का ठीकरा बल्‍लेबाजों के सिर फोड़ा है।

मुंबई ने शुक्रवार रात एम चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल के 44वें मुकाबले में मेजबान चेन्‍नई को 46 रन से हराकर प्‍लेऑफ की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए। मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए थे। जवाब में चेन्‍नई की टीम 17.4 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई।

पढ़ें: 109 रन पर सिमटी चेन्नई की टीम , मुंबई ने 46 रन से जीता मुकाबला

बीमार होने की वजह से से इस मुकाबले में चेन्‍नई के नियमित कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह सुरेश रैना सीएसके की कप्‍तानी कर रहे थे।

हार के बाद रैना ने कहा, ‘ हमने बल्‍लेबाजी अच्‍छी नहीं की। हम हर 2-3 ओवर में विकेट गंवाते रहे। हमारे बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदारी लेनी होगी। मौजूदा सीजन में हमारी गेंदबाजी अब तक अच्‍छी रही है। हमने सोचा था कि 155 का लक्ष्‍य हम चेज कर सकते हैं। लेकिन हमने पावर प्‍ले और मध्‍य के ओवरों में कई विकेट गंवा दिए।’

पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज हेल्स पर लगा 21 दिन का प्रतिबंध

मौजूदा सीजन में चेन्‍नई की ये चौथी हार है। मुंबई की ओर से कप्‍तान रोहित शर्मा ने 64 रन बनाए थे जबकि चेन्‍नई की ओर से मुरली विजय ने सर्वाधिक 38 रन की पारी खेली।

TRENDING NOW

बकौल रैना, ‘ हम स्‍ट्राइक भी अच्‍छी तरह से रोटेट नहीं कर सके। सबसे अहम चीज ये है कि आप मैदान पर जाओ और कुछ गेंदों को छोड़ दो। उसके बाद आप फैसला लें कि किस गेंदबाज पर आप रन बनाना चाहते हैं। हमें बैठकर बल्‍लेबाजी के बारे में सोचना होगा कि हम कहां गलत कर रहे हैं। हमारे पास पावर हिटर्स और अनुभवी बल्‍लेबाज भी हैं।’