×

VIDEO: ताहिर और रैना ने चेन्‍नई को दिलाई 7वीं जीत

चेन्‍नई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया।

[videourl mediaid="bZQwTZ1h" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/14/Chennai%20vs%20Kolkata.mp4"] लेग स्पिनर इमरान ताहिर (27/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सुरेश रैना (नाबाद 58) की अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल के 29वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराकर मौजूदा लीग में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। पढ़ें: हैदराबाद ने टॉस जीता, दिल्‍ली को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया चेन्नई ने केकेआर के खिलाफ इस सत्र के दोनों मैचों में जीत का परचम लहराया। कोलकाता की आठ मैचों में यह 5वीं और लगातार तीसरी हार है। लिन के 82 रन के दम पर कोलकाता ने 161 रन बनाए क्रिस लिन की 82 रन की शानदार पारी के दम पर कोलकाता की टीम 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। चेन्‍नई की शुरुआत धीमी रही लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने धीमी शुरूआत के बावजूद 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की। चेन्नई के लिए रैना ने 42 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के से नाबाद 58 रन बनाए। उन्हें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पवेलियन लौटने के बाद रवींद्र जडेजा का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 17 गेंद में पांच चौके से नाबाद 31 रन का योगदान दिया।

TRENDING NOW

trending this week