×

एनरिक नॉर्टजे का दावा, दिल्ली कैपिटल्स है संतुलित, ये खिताब जीतने का है अच्‍छा मौका

दिल्‍ली अपने दोनों मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 27, 2020 3:34 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्जे आईपीएल 2020 में अपने इस शानदार फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। नॉर्जे का पहला यह आईपीएल है। नॉर्जे को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनके पहले मैच में कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ उन्होंने दो विकेट निकालकर दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम योगदान दिया था।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग में लगातार दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ टॉप पर हैं। टीम को अपना अगला मुकाबला 29 सितंबर को अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।

नॉर्जे ने कहा, “यह अविश्वसनीय है। पहले मैच में एक भी विकेट नहीं मिलने के बाद आखिरकार विकेट लेना बहुत ही अच्छा रहा। मुझे ऐसा लगा कि मैं आज ही आया हूं और मैंने दौड़ना शुरू कर दिया है। जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो उस पर मेरा नियंत्रण रहता है और मैं अपनी ओर से केवल चीजों को करने की कोशिश कर रहा था।”

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, “जैसा कि मैंने शुरुआत में ही कहा था कि यह एक अच्छी टीम भावना है। मैच के दौरान भी हमें पता होता है कब हमें आराम करना है और कब हमें आगे बढ़ना है, इसलिए यह एक अच्छी संतुलित टीम है।”