×

बीसीसीआई ने जारी किया IPL 2020 की नीलामी का पूरा कार्यक्रम, इस बार...

सभी फ्रेंचाइजी को पिछली नीलामी प्रक्रिया के मुकाबले इस बार तीन करोड़ रुपये अतिरिक्‍त खर्च करने की इजाजत दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 1, 2019 11:37 AM IST

साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स को बिग बैश लीग (BBL) से एक बड़ा कांट्रैक्‍ट मिला है. बीबीएल फ्रेंचाइजी ब्रिसबेल हीट ने उन्‍हें आगामी सीजन के लिए साइन किया है.

पढ़ें:- IPL 2020 Auction, Date, Shedule: बीसीसीआई ने जारी किया नीलामी का बजट व शेड्यूल

एबी डीविलियर्स ब्रेसबेन की टीम में न्‍यूजीलैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज ब्रेंडन मैक्‍कुलम की जगह लेंगे. मैक्‍कुलम ने बीते दिनों टी20 क्रिकेट से भी संन्‍यास ले लिया था.

बताया गया है कि एबी डीविलियर्स आगामी सीजन के दूसरे हिस्‍से में ब्रिसबेन हीट के साथ जुड़ेंगे. डीविलियर्स ने कहा, “ऐसा वक्‍त आता है जब आप खेलने के इच्‍छुक होते हो लेकिन आपको संन्‍यास लेना पड़ता है. इसके बाद आप अपने घर पर रहना चाहते हो. आप घर पर समय बिताते हो और वो वक्‍त निकल जाता है. ऐसे में इस वक्‍त मैं काफी चूजी (चयनात्‍मक) हो गया हूं. अब मेरा शरीर भी बुढ़ा हो रहा है. मैं बहुत ज्‍यादा क्रिकेट खेल पाने की स्थिति में नहीं हूं.”

पढ़ें:- कमलेश नागरकोटी इमरजिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल

TRENDING NOW

डीविलियर्स ने कहा, “क्रिसमस के वक्‍त मैं अपने घर पर रहना चाहता हूं, लेकिन मैं ब्रिसबेन हीट के साथ जुड़ने के लिए मना भी नहीं कर पाया. ये दुनिया के सबसे अच्‍छे टूर्नामेंट में से एक है, जिनके बारे में मैं जानता हूं.”