×

Coronavirus के चलते CA कर सकता है ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों के IPL कांट्रैक्‍ट की समीक्षा

आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 17, 2020 4:13 PM IST

कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने लुभावने आईपीएल अनुबंध छोड़ सकते हैं । स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को आधिकारिक तौर पर कोई निर्देश नहीं दिया है। इसके मुख्य कार्यकारी केविन राॅबटर्स ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल (IPL 2020) टीमों के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और उन्हें खुद तय करना है कि इस साल आईपीएल खेलना है या नहीं।

पढ़ें:- IPL में खेलने को बेकरार हैं ये कंगारू तेज गेंदबाज, ‘मैं फोन के पास बैठा हूं, एक कॉल आते ही…’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सलाह दे सकते हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और जल्दी ही वह समय आयेगा जब खिलाड़ी हमसे राय मांगेंगे। उम्मीद है कि अनिश्चितता की इस स्थिति में खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फैसला ले सकेंगे।’’

पढ़ें:- धोनी ने रांची की सड़कों पर चलाई बाइक, खेला टेनिस, कुत्‍ते के साथ भी बिताया समय, VIDEO वायरल

TRENDING NOW

द ऑस्ट्रेलियन अखबार ने लिखा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसपर विचार कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को आईपीएल या ब्रिटेन में द हंड्रेड सीरिज में भाग लेने की अनुमति दे या नहीं । आईपीएल में 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का करार हैं। पैट कमिंस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है।