×

मुंबई के खिलाफ फ्लॉप रहे कमिंस के समर्थन में उतरे कप्तान कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज विदेशी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 3 ओवर में 49 रन दिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 24, 2020 2:05 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे पैट कमिंस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में खास कमाल नहीं दिखा सके। 15 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए कमिंस ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले मैच के 3 ओवर में कुल 49 रन दिए। गौरतलब है कि केकेआर टीम आगे चलकर 49 रन से ही मैच हारी।

हालांकि टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने नंबर-एक टेस्ट गेंदबाज का समर्थन किया है। मैच के बाद कार्तिक ने बताया कि कमिंस का क्वारेंटीन मैच के दिन ही खत्म हुआ था, ऐसे में केवल एक मैच के बाद उनकी आलोचना करना गलत होगा।

ब्रिसबेन हीट का साथ छोड़ सिडनी थंडर में शामिल हुए बेन कटिंग

कार्तिक ने कहा, ‘‘कमिंस की अभी आलोचना करना गलत है। वो अभी आइसोलेशन से निकला है और साढ़े तीन-चार बजे के करीब ही उसे मैच में खेलने की अनुमति मिली। उसके टीम में होने से हम खुश हैं और मुझे नहीं लगता कि इस मैच में हमें उसकी बिलकुल भी आलोचना करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वो विश्व चैम्पियन गेंदबाज है, मैंने जो कुछ भी सुना है और देखा है कि वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। मुझे उस पर भरोसा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो अच्छा करेगा।’’

TRENDING NOW

कार्तिक ने युवा खिलाड़ी शिवम मावी के प्रदर्शन की भी तारीफ की जिन्होंने रोहित और क्विंटन डी कॉक के अहम विकेट लिए। अंडर-19 विश्व कप से लाइमलाइट में आए मावी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।