×

IPL 2020: बाकी टीमों से पहले यूएई जाएगी चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 31, 2020 11:50 AM IST

19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की तैयारी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स बाकी टीमों से पहले रवाना होगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक तीन बार खिताब जीत चुकी सीएसके टीम 10 अगस्त को दुबई पहुंचेगी। इस खबर के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स 19-20 अगस्त को यूएई रवाना होगी, जबकि बाकी टीमें 25 अगस्त तक रवाना होंगी।

मामले से जुड़े से सूत्र ने कहा, “सीएसके शुरू से सक्रिय रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को 10 अगस्त तक तैयार रहने के लिए कहा है। लेकिन बीसीसीआई की तरफ से गाइडलाइन्स का ऐलान करने में हो रही देरी की वजह से ये आगे बढ़ सकता है।”

IPL 2020: कम खिलाड़ियों के साथ यूएई जाएंगी टीमें; गवर्निंग समिति की बैठक में होगा फैसला

चूंकि सरकार ने अभी केवल भारत आने वाली फ्लाइट्स को अनुमति दी है, ऐसे में बीसीसीआई इमरिट्स एयरलाइन्स के साथ फ्रेंचाइजी के साथ काम करने को लेकर बात कर रही है। लेकिन कई फ्रेंचाइजी अपने लिए चार्टड फ्लाइट्स का इंतजाम करने की कोशिश में हैं।

कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने जाने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने मार्च से ही तैयारी शुरू कर दी थी। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एक मार्च को चेपॉक स्टेडियम पहुंच गए थे।

TRENDING NOW

जुलाई 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे धोनी के लिए आईपीएल का 13वां सीजन मैदान पर वापसी करने का मौका था। लेकिन कोविड-19 के चलते आईपीएल को आगे बढ़ाना पड़ गया। हालांकि अब फैंस धोनी को मैदान पर वापसी करते देख सकेंगे।