×

पंजाब के खिलाफ जीत के बाद वार्नर बोले- हमेशा से जानता था पूरन क्या कर सकता है

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में 69 रनों से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 9, 2020 9:59 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में तीसरी जीत हासिल की। दुबई में खेले गए मैच में जॉनी बेयरस्टो की 97 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने पंजाब को 202 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए पंजाब टीम 132 पर ऑलआउट हो गई।

पंजाह की ओर से विंडीज बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 37 गेंदो पर 77 रनों की पारी खेली। पूरन मात्र 17 गेंदो पर अर्धशतक बनाकर आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं।

मैच के बाद विपक्षी कप्तान वार्नर ने भी पूरन की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं थोड़ा घबराया हुआ था जब निकोलस गेंद को स्टैंड में मार रहा था। मुझे हमेशा से उस लड़के को लेकर बड़ी उम्मीदें थी। मैं भाग्यशाली था कि बांग्लादेश में उसके खिलाफ खेल सका। हम सोच रहे थे कि ‘मैं क्या कर सकता हूं, मैं उसे कैसे आउट कर सकता हूं?’।”

KXIP vs SRH: निकोलस पूरन ने महज 17 गेंदों पर ठोका अर्धशतक, इस विशेष क्‍लब में बनाई जगह

वार्नर ने जीत के बाद अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “राशिद विश्वस्तरीय बल्लेबाज है, उसका टीम में होना अच्छा है। वो हमेशा ही दबाव भरे हालातों में प्रदर्शन करता है। उसे वो पसंद हैं, क्या खिलाड़ी है वो।”

हैदराबाद के कप्तान ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “भुवी के लिए दुखी हूं, उसे पूरी शुभकामनाएं लेकिन हमारे सबसे सफल डेथ ओवर गेंदबाज के टीम से बाहर होना दूसरों को मौके देता है।”

अरुण जेटली के बेटे रोहन ने भरी हुंकार, बोले- DDCA में फैले भ्रष्‍टाचार को उजागर करके रहूंगा

वार्नर ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमें साथ में बल्लेबाजी करना पसंद है। हमें विकेट के बीच दौड़ने की अपनी क्षमता पर गर्व है। उस समय मैं केवल बेयरस्टो को स्ट्राइक दे रहा था। हमने स्विंग का मुकाबला करने के लिए उनके खिलाफ अटैक किया।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हमारा अगला मैच कठिन है, दिन का मैच है, इसलिए तरोताजा शुरुआत करनी होगी।”