×

शिखर धवन को 3 जीवदान देने का भुगतना पड़ा खामियाजा: धोनी

शिखर धवन ने आईपीएल में पहला शतक लगाया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 18, 2020, 09:26 AM (IST)
Edited: Oct 18, 2020, 09:26 AM (IST)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 5 विकेट से हराकर फिर से प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच में शिखर को 3 बार जीवदान मिला। मैच हारने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) ने कहा कि नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले धवन का कैच कई बार टपकाना उनकी टीम को महंगा पड़ा।

जीत पर विराट का बड़ा बयान, डीविलियर्स हमेशा ऐसी परिस्थिति में खेलने को रहते हैं तैयार

धवन (Dhawan) की 58 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके (CSK) की ओर से रखे गए 180 रन के लक्ष्य को एक गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीत लिया।

धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि ड्वेन ब्रावो (Dwayen Bravo) चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे जिसकी वजह से आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से गेंदबाजी करवनी पड़ी। धोनी ने कहा, ‘ब्रावो फिट नहीं थे, वह मैदान से बाहर गए और फिर वापस नहीं आए। मेरे पास जडेजा या फिर कर्ण शर्मा (Karn Sharma) से गेंदबाजी कराने का विकल्प था। मैंने जडेजा को चुना।’

धोनी ने कहा, ‘शिखर का विकेट काफी अहम था लेकिन हमने कई बार उनका कैच टपका दिया। उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था। दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था। हम लेकिन धवन से श्रेय वापस नहीं ले सकते है।’

बैंगलोर से करारी हार पर बोले स्‍टीव‍ स्मिथ- इसे हजम कर पाना है काफी मुश्किल

TRENDING NOW

धोनी ने कहा कि पिच के आसान होने के कारण स्थिति उनके लिये मुश्किल हो गई। उन्होंने कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के 10 रन कम बने जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 रन अधिक बनाए।’