×

'RCB के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है दिल्ली कैपिटल्स'

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आरसीबी के मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 4, 2020 3:36 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टर्जे का कहना है कि वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बड़े स्टार खिलाड़ियों से मिलने वाली चुनौती से परेशान नहीं है। नॉर्टर्जे ने कहा कि सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में होने वाले मुकाबले में उनकी टीम आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है।

दिल्ली की टीम सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी जिसने शनिवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से शिकस्त दी। नॉर्टर्जे ने कहा कि जीत हासिल करने के लिए बेसिक्स पर बने रहने और रणनीति के मुताबिक खेलना अहम है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आरसीबी के खिलाफ 23 मुकाबलों में से केवल आठ में ही जीत हासिल कर पायी है। उसका बल्लेबाजी क्रम विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और युवा देवदत्त पाडिक्कल की मौजूदगी से काफी मजबूत है।

युवराज सिंह बोले-जिसका नाम पंत लेकिन हरकतें निक्कर वाली, जानें क्या है पूरा मामला

नॉर्टर्जे ने रविवार को दिए बयान में कहा, ‘‘ये अच्छी चुनौती होगी। उनका बल्लेबाजी क्रम काफी अच्छा है और इसमें काफी बड़े नाम भी शामिल हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम भी काफी अच्छी है और खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर रहे हैं। अगर हम अपने कौशल के मुताबिक खेलें और वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा हम कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा मैच होने वाला है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम उन पर भारी पड़ सकते हैं।’’

नॉर्टर्जे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह में हुए मैच में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाये। 228 रन के लक्ष्य का बचाव करने के दौरान इस तेज गेंदबाज ने 19वां ओवर फेंका। इससे पहले इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने छक्के जड़कर कोलकाता की टीम को मैच में वापसी करा दी थी लेकिन नोर्जे ने 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि हम जीत हासिल कर सके। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। शायद एक या दो ओवर, उन्होंने हम पर काफी रन जोड़े। लेकिन मुझे लगता है कि सामान्य तौर पर हमारी योजना अच्छी थी और सभी इसी के अनुसार खेले, इसलिये खिलाड़ियों ने अच्छा किया।’’