×

मुंबई इंडियंस जैसी टीम के खिलाफ जीत हासिल कर आत्मविश्वास बढ़ा: नदीम

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में दो विकेट लेने वाले शाहबाज नदीम को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 4, 2020 3:32 PM IST

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के नायक रहे स्पिनर शाहबाज नदीम ने कहा कि उन्होंने प्लेऑफ पहुंचने के लिए करो या मरो के इस मुकाबले को भी साधारण लीग मैच की तरह ही खेला, जिससे उनकी टीम 10 विकेट से जीत हासिल करने में मदद मिली।

मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले नदीम ने 4 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए, जिसमें मुंबई के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या शामिल हैं।

नदीम ने मैच के बाद कहा, “हम पर थोड़ा दबाव था क्योंकि ये हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण मैच था। लेकिन हमने अपने पिछले कुछ मैच जीते थे और हमारी टीम अच्छी लय में थी। इसलिए हमने इसे एक अन्य मैच की तरह लिया और हर किसी ने अपनी भूमिका निभाई जिससे हमारे लिए जीत आसान हो गई। जब आप एक मजबूत टीम को हराते हो तो अच्छा लगता है। इससे हमारी टीम का मनोबल बढ़ेगा।”

प्लेऑफ में जगह पक्की कर बोले वार्नर- ‘हर मैच में कभी ना हारने की सोच के साथ उतरते हैं’

सनराइजर्स ने लगातार तीन मैच जीते और वो लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहा। वो शुक्रवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगा।

सीजन का केवल पांचवा मैच खेलने वाले नदीम ने कहा, “मैं पिछले कुछ सालों से ऐसे ही खेल रहा हूं। ये महत्वपूर्ण है कि जब भी आपको मौके मिलें तो आपको अपना 100% देने की जरूरत होती है और यही आज सामने आया है। मैं कैरम बॉल पर एक-दो साल से काम कर रहा हूं और मुझे लगा कि इसे करने का सही समय है क्योंकि उनके पास काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।”

उन्होंने कहा, “राउंड आर्म डिलीवरी में ज्यादा उछाल नहीं है, लेकिन ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि ये कहां पर पिच करती है। अगर ये चमड़े वाले हिस्से पर पिच करता है तो उछाल कम रहता है और अगर सीम पर पिच करता है तो अतिरिक्त उछाल मिलता है। आज मैं इसे चमड़े से स्किड करना चाह रहा था।”

TRENDING NOW

नदीम ने आगे कहा, “टीम में योगदान करना आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है और मेरी भूमिका उसमें फिट होने की है। ये छोटा मैदान है लेकिन पिच धीमी होती जा रही हैं इसलिए एक स्पिन के तौर पर अगर आप सही जगह पिच करेंगे, ये काम करेगा।”