×

IPL 2020 Final: रोहित शर्मा ने पूरे किए अपने 200 IPL मैच, बने ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

रोहित शर्मा क्‍या आज अपने 200वें मैच में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार खिताब जिता पाएंगे ?

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 10, 2020 8:20 PM IST

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा की टीम आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है। इस मैच में उतरने के साथ ही शर्मा जी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हिटमैन रोहित ने आज आईपीएल में अपने 200 मैच पूरे कर लिए हैं।

दिल्‍ली के खिलाफ क्‍वालीफायर-1 तक वो 199 मैच खेल चुके थे। वो आज आईपीएल के इतिहास में 200 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित से पहले केवल महेंद्र सिंह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं। धोनी अबतक आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं।

IND vs AUS: पांच खिलाड़ी जो ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टेस्‍ट टीम में नंबर-4 पर विराट कोहली को कर सकते हैं रिप्‍लेस

रोहित शर्मा को आईपीएल के सबसे सफलतम कप्‍तानों में गिना जाता है। वो मुंबई को चार पर खिताब जिता चुके हैं। अगर आज मुंबई की टीम मुकाबला जीतने में सफल रहती है तो ये इस टीम के नाम पांचवां खिताब होगा।

मौजूदा आईपीएल में रोहित हैम्स्ट्रिंग चोट के कारण लीग में 4 मैच नहीं खेल पाए थे।  आईपीएल के 13सीजन के इतिहास की बात करें तो रोहित अब तक कुल 6 मैच नहीं खेले पाए हैं जिसमें 5 मुंबई और एक मैच डेक्कन चार्जर्स की ओर से शामिल है।

TRENDING NOW

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की टीम में किए गए सात बदलाव, 27 नवंबर को होगा पहला मैच

रोहित ने डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) की ओर से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।  वह 3 साल तक इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेले जिसमें एक बार टीम चैंपियन बनी।  साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें नीलामी में अपने साथ जोड़ा। 33 साल के रोहित आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर हैं।  उन्होंने 199 आईपीएल मैचों में 5162 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।